in

WhatsApp का नया फीचर, लिंक्ड डिवाइसेज पर मैनेज कर सकेंगे कॉन्टैक्ट Today Tech News

[ad_1]

कंपनी का यह नया फीचर कॉन्टैक्ट को मैनेज करने के लिए आया है। यह एक प्राइवेसी फीचर है, जो लिंक्ड डिवाइसेज पर कॉन्टैक्ट को मैनेज करने का ऑप्शन देता है। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 04:35 AM
share Share

वॉट्सऐप (WhatsApp) के नए फीचर्स की लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है। कंपनी का यह नया फीचर कॉन्टैक्ट को मैनेज करने के लिए आया है। यह एक प्राइवेसी फीचर है, जो लिंक्ड डिवाइसेज पर कॉन्टैक्ट को मैनेज करने का ऑप्शन देता है। इस फीचर की मदद से यूजर मोबाइल फोन को ऐक्सेस किए बिना ही लिंक्ड डिवाइसेज से कॉन्टैक्ट्स को ऐड, एडिट या डिलीट कर सकेंगे। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी। WABetaInfo ने X पोस्ट में इस अपकमिंग फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। आइए जानते हैं वॉट्सऐप के इस नए फीचर के बारे में।

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में दिखा नया फीचर
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर को देख सकते हैं। WABetaInfo ने बताया कि इस फीचर की मदद से यूजर टैबलेट या डेस्कटॉप में कॉन्टैक्ट लिस्ट में किया गया बदलाव सभी लिंक्ड डिवाइसेज पर ऑटोमैटिकली दिखने लगेगा। खास बात है कि यूजर चाहें, तो अपने किसी खास अकाउंट जैसे वर्क अकाउंट की कॉन्टैक्ट सिंकिंग को डिसेबल भी कर सकते हैं। इस ऑप्शन सेकेंडरी अकाउंट में कॉन्टैक्ट्स को डिस्प्ले होने से रोकने का काम करेगा।

ग्लोबल यूजर्स के लिए भी जल्द रोलआउट हो सकता है स्टेबल अपडेट
कॉन्टैक्ट सिंकिंग को डिसेबल करने के बावजूद भी यूजर अपने मौजूदा कॉन्टैक्ट्स से चैटिंग कर सकेंगे। अगर यूजर शेयर किए जाने वाले डेटा को लिमिट कर देते हैं, तो भी यह फीचर वॉट्सऐप के मेन फंक्शन से कोई छेड़छाड़ नहीं करता। इसके अलावा अकाउंट स्विच करने या ऐप को रीइंस्टॉल करने पर भी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट लिस्ट को ऑटोमैटिकली रीस्टोर कर देगा। WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.21.26 में देखा है। उम्मीद है कि बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगा।

[ad_2]
WhatsApp का नया फीचर, लिंक्ड डिवाइसेज पर मैनेज कर सकेंगे कॉन्टैक्ट

Chandigarh: जस्सा बुर्ज गैंग के सरगना समेत तीन शातिर काबू, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और बठिंडा पुलिस ने पकड़ा Chandigarh News Updates

किसानों का वफद आज पंजाब सरकार से करेगा मीटिंग: मंडियों में खरीद, डीएपी, पराली प्रबंधन सहित कई मुद्दों पर चर्चा, चंडीगढ़ पहुंचेंगे किसान – Chandigarh News Chandigarh News Updates