in

WhatsApp का नया फीचर! अब यूजर को इस चीज का भी मिलेगा नोटीफिकेशन, जानें कैसे करेगा काम Today Tech News

WhatsApp का नया फीचर! अब यूजर को इस चीज का भी मिलेगा नोटीफिकेशन, जानें कैसे करेगा काम Today Tech News

[ad_1]

Whatsapp New Feature: WhatsApp एक ऐसा नया फीचर तैयार कर रहा है जो यूज़र्स को स्टेटस नोटिफिकेशन पर बेहतर कंट्रोल देने वाला है. WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर के जरिए यूज़र खुद तय कर सकेंगे कि वे किन-किन कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस अपडेट की नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं.

हर कॉन्टैक्ट के लिए अलग नोटिफिकेशन टॉगल

नए अपडेट में यूज़र्स को हर कॉन्टैक्ट के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन टॉगल मिलेगा. अगर आप किसी खास व्यक्ति के स्टेटस अपडेट मिस नहीं करना चाहते चाहे वो करीबी दोस्त हो, परिवार का सदस्य हो या ऑफिस का ज़रूरी कॉन्टैक्ट तो बस एक बार नोटिफिकेशन ऑन करें और जब भी वह कोई नया स्टेटस लगाएगा, आपको तुरंत अलर्ट मिलेगा. इस नोटिफिकेशन में उसका नाम और प्रोफाइल फोटो भी दिखाई देगी.

बिना किसी झंझट के ऑन और ऑफ करें नोटिफिकेशन

इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत है इसकी फ्लेक्सिबिलिटी. आप हर कॉन्टैक्ट के स्टेटस नोटिफिकेशन को अपनी ज़रूरत के मुताबिक ऑन या ऑफ कर सकते हैं. अगर कभी बाद में ऐसा लगे कि अब नोटिफिकेशन की ज़रूरत नहीं तो “Mute notifications” का विकल्प उसी स्टेटस स्क्रीन पर मिलेगा जिससे आप कभी भी सेटिंग बदल सकते हैं वो भी बिना किसी को पता चले.

प्राइवेसी का पूरा ध्यान

WhatsApp ने इस फीचर को पूरी तरह प्राइवेट रखा है. यानी अगर आप किसी के लिए स्टेटस नोटिफिकेशन ऑन या ऑफ करते हैं तो उस कॉन्टैक्ट को इसकी कोई जानकारी नहीं मिलेगी. इससे यूज़र्स को सेटिंग्स मैनेज करने की पूरी आज़ादी मिलेगी बिना किसी सोशल असहजता के.

कब आएगा ये नया अपडेट?

हालांकि WhatsApp ने अभी तक इस फीचर की लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन यह जल्द ही किसी आने वाले अपडेट के साथ यूज़र्स को मिल सकता है. फिलहाल यह बीटा वर्जन में देखा गया है. ये नया फीचर उन लोगों के लिए खास होगा जो कुछ चुनिंदा लोगों के स्टेटस अपडेट पर नज़र रखना चाहते हैं लेकिन बाकी की नोटिफिकेशन से परेशान नहीं होना चाहते.

यह भी पढ़ें:

कौन हैं Andrew Tulloch जिसने मार्क जुकरबर्ग के 1.5 बिलियन डॉलर का ऑफर ठुकरा दिया!



[ad_2]
WhatsApp का नया फीचर! अब यूजर को इस चीज का भी मिलेगा नोटीफिकेशन, जानें कैसे करेगा काम

Hisar News: श्रीरामकथा में सुनाया श्रीराम-जानकी विवाह प्रसंग  Latest Haryana News

Hisar News: श्रीरामकथा में सुनाया श्रीराम-जानकी विवाह प्रसंग Latest Haryana News

कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है, टीम इंडिया के कप्तान गिल या इंग्लैंड के जो रूट, देखें Today Sports News

कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है, टीम इंडिया के कप्तान गिल या इंग्लैंड के जो रूट, देखें Today Sports News