in

WhatsApp का नया धमाका! Android यूज़र्स के लिए आया डॉक्युमेंट स्कैनिंग फीचर, लेकिन मिलेगा सिर्फ Today Tech News

WhatsApp का नया धमाका! Android यूज़र्स के लिए आया डॉक्युमेंट स्कैनिंग फीचर, लेकिन मिलेगा सिर्फ Today Tech News

[ad_1]

Whatsapp Document Scanner: WhatsApp ने आखिरकार Android यूज़र्स के लिए वह फीचर पेश कर दिया है जिसका लंबे समय से इंतजार हो रहा था Document Scanning. हालांकि, यह सुविधा फिलहाल सिर्फ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स को ही दी जा रही है. iPhone यूज़र्स को यह सुविधा पहले ही मिल चुकी थी लेकिन अब Android प्लेटफॉर्म पर भी इसकी शुरुआत हो चुकी है.

अब थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं

अब यूज़र्स को डॉक्युमेंट स्कैन करने के लिए किसी अलग ऐप का सहारा नहीं लेना पड़ेगा, क्योंकि WhatsApp खुद ही कैमरे से डॉक्युमेंट स्कैन करके उसे PDF फॉर्मेट में बदल देगा, जिसे सीधे किसी भी कॉन्टैक्ट को भेजा जा सकता है. इससे अलग-अलग ऐप्स में जाने की झंझट खत्म हो जाएगी और पूरा प्रोसेस तेज व आसान हो जाएगा.

कैसे मिलेगा यह फीचर?

यह नया फीचर सबसे पहले WhatsApp Beta for Android वर्जन 2.25.18.29 में देखा गया था लेकिन तब यह एक्टिव नहीं था क्योंकि डेवलपमेंट फेज़ में था. अब धीरे-धीरे यह फीचर बीटा यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. कई यूज़र्स ने लेटेस्ट अपडेट के बाद इस फीचर को एक्टिव होते देखा है.

कहां मिलेगा नया ऑप्शन?

जब आप WhatsApp में attachment आइकन पर क्लिक करेंगे, तो अब आपको “Browse Documents” और “Choose from Gallery” के साथ-साथ एक नया विकल्प “Scan Document” भी दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही आपका फोन कैमरा खुलेगा, जिससे आप डॉक्युमेंट की तस्वीर खींचकर उसे तुरंत शेयर कर सकेंगे.

मैनुअल और ऑटोमैटिक मोड भी मिलेगा

WhatsApp ने इसमें एक और उपयोगी फीचर जोड़ा है Manual और Automatic स्कैन मोड. मैनुअल मोड में आप खुद तय कर सकते हैं कि डॉक्युमेंट का कौन-सा हिस्सा स्कैन करना है जबकि ऑटोमैटिक मोड में WhatsApp खुद ही डॉक्युमेंट के किनारों को पहचानकर उसे स्कैन कर लेता है. इससे यूज़र को तेज और सटीक रिज़ल्ट मिलेगा.

WhatsApp का एक और नया AI फीचर

इतना ही नहीं, हाल ही में WhatsApp ने एक नया AI-बेस्ड चैट समरी फीचर भी लॉन्च किया है. यह फीचर किसी भी पर्सनल चैट का बुलेट-पॉइंट सारांश बनाकर यूज़र को बता देता है कि बातचीत का मुख्य विषय क्या है – बिना पूरी चैट खोले.

यह भी पढ़ें:

अगर पासवर्ड हो जाए लीक तो Google का ये टूल तुरंत देगा आपको अलर्ट! ज्यादातर लोग नहीं जानते ये फीचर

[ad_2]
WhatsApp का नया धमाका! Android यूज़र्स के लिए आया डॉक्युमेंट स्कैनिंग फीचर, लेकिन मिलेगा सिर्फ

मोहाली की फैक्ट्री में भीषण आग:  9 महीने की बच्ची की मौत; दो लोग झुलसे, शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी – Punjab News Chandigarh News Updates

मोहाली की फैक्ट्री में भीषण आग: 9 महीने की बच्ची की मौत; दो लोग झुलसे, शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी – Punjab News Chandigarh News Updates

क्या बेहद तेजी से घट रहा है आपका वजन, जानें कब होता है यह कैंसर का सबसे बड़ा लक्षण? Health Updates

क्या बेहद तेजी से घट रहा है आपका वजन, जानें कब होता है यह कैंसर का सबसे बड़ा लक्षण? Health Updates