in

WhatsApp कर रही शानदार फीचर की टेस्टिंग, एक जगह होंगे कई काम, खत्म होंगे झंझट! Today Tech News

WhatsApp कर रही शानदार फीचर की टेस्टिंग, एक जगह होंगे कई काम, खत्म होंगे झंझट! Today Tech News

[ad_1]

Meta के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर लाने की तैयारी कर रही है. दरअसल, कंपनी भारत में एक नया फीचर टेस्ट कर रही है. यह फीचर आने के बाद यूजर्स ऐप से ही अलग-अलग बिल की पेमेंट कर पाएंगे. बता दें कि WhatsApp के लिए भारत सबसे बड़ी मार्केट है और कंपनी यहां अपनी फाइनेंशियल सर्विसेस का दायरा बढा रही है. आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

नए फीचर से हो पाएंगे ये काम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नया फीचर आ जाने के बाद यूजर्स WhatsApp से ही बिजली-पानी के बिल भर सकेंगे, मोबाइल रिचार्ज कर सकेंगे और अपना किराया चुका पाएंगे. इसे कंपनी के मौजूदा UPI-बेस्ड पेमेंट सिस्टम WhatsApp Pay में ही इंटीग्रेट किया जाएगा. अभी WhatsApp पर केवल कॉन्टैक्ट के पास पैसे भेजने और UPI के जरिए बिजनेस को पेमेंट करने की सुविधा मिलती है. आने वाले दिनों में इसे विस्तार देने की तैयारी है.

WhatsApp Pay को कुछ समय पहले ही मिली थी मंजूरी

WhatsApp Pay को कुछ समय पहले ही नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से अपने सभी यूजर्स के लिए UPI सर्विस लॉन्च करने की परमिशन मिली थी. पहले कंपनी पर 10 करोड़ यूजर्स की लिमिट लगाई गई थी, लेकिन अब यह हटा ली गई है. हालांकि, WhatsApp Pay अभी भी पुरानी लिमिट तक नहीं पहुंच पाई है और उसके वह लगभग 5.1 करोड़ यूजर्स ही जुटा पाने में सफल हुई है, जो इसके कुल यूजर बेस का लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा है.

WhatsApp Pay के लिए कड़ा है मुकाबला

भारत में डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में मुकाबला बेहद कड़ा है और यहां WhatsApp Pay को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. मौजूदा समय में फोनपे लगभग 48 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ यहां सबसे आगे है. गूगल पे 37 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ यहां दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.

ये भी पढ़ें-

iPhone पर DeepSeek चलाने वाले संभल जाएं! App में मिली कई कमियां, हो सकता है ये बड़ा नुकसान

[ad_2]
WhatsApp कर रही शानदार फीचर की टेस्टिंग, एक जगह होंगे कई काम, खत्म होंगे झंझट!

अलास्का जाते समय हादसे का हुआ शिकार हुआ लापता अमेरिकी विमान, 10 लोगों की गई जान – India TV Hindi Today World News

अलास्का जाते समय हादसे का हुआ शिकार हुआ लापता अमेरिकी विमान, 10 लोगों की गई जान – India TV Hindi Today World News

The shifting sands of fandom: how toxicity has bled into sports following Today Sports News

The shifting sands of fandom: how toxicity has bled into sports following Today Sports News