in

WhatsApp में कमाल का प्राइवेसी फीचर, बिना ब्लॉक किए इस तरह छिपा सकते हैं अपना DP Today Tech News

WhatsApp में कमाल का प्राइवेसी फीचर, बिना ब्लॉक किए इस तरह छिपा सकते हैं अपना DP Today Tech News

[ad_1]

WhatsApp Privacy Feature- India TV Hindi

Image Source : FILE
WhatsApp Privacy Feature

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लाता रहता है। मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के कई ऐसे फीचर्स हैं, जिन्हें कई यूजर्स इस्तेमाल भी नहीं करते हैं। ये फीचर्स बड़े ही उपयोगी होते हैं और आपके कई काम को आसान बना देते हैं। ऐसे ही वाट्सऐप में एक ऐसा फीचर भी है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने प्रोफाइल फोटो को किसी से बिना ब्लॉक किए भी छिपा सकते हैं।

आम तौर पर अगर आपको अपना प्रोफाइल फोटो किसी स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट को नहीं दिखाना है तो आपको उस कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करना होता है। हालांकि, बिना ब्लॉक किए भी आप अपनी प्रोफाइल फोटो यानी DP को किसी भी स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट से छिपा सकते हैं। यह करना बेहद आसान है। हम आपको इस कमाल के ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं…

इस तरह छिपाएं अपना DP

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में वाट्सऐप ओपन कर लें।
  2. ऐप ओपन करने के बाद आपको ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप या क्लिक करना होगा।
  3. फिर आपको वहां दिए गए ऑप्शन में से सेटिंग्स पर टैप करना होगा।
  4. अगले पेज पर आपको प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा।
  5. यहां पर आपको प्रोफाइल फोटो पर टैप करना होगा।
  6. इसके बाद आपको यहां चार ऑप्शन- Everyone, My Contacts, My Contacts Except और Nobody मिलेंगे।
  7. इसमें आपको My Contacts Except पर टैप करके उन कॉन्टैक्ट्स को चुनना होगा, जिन्हें आप अपना DP नहीं दिखाना चाहते हैं।
  8. इस तरह से आप किसी को बिना ब्लॉक किए ही अपना DP छिपा सकते हैं।

अगर, आप उपर दिए गए ऑप्शन में से Everyone का चुनाव करते हैं तो आपका DP सभी वॉट्सऐप यूजर्स को दिखाई देगा चाहे वो आपके कॉन्टैक्ट में है या नहीं। वहीं, अगर आप My Contacts का चुनाव करते हैं तो आपका DP केवल उन यूजर्स को दिखाई देगा, जो आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में है। इसके अलावा अगर आपने Noone का ऑप्शन चुना तो आपका DP किसी को भी नहीं दिखाई देगा, चाहे वो आपके कॉन्टैक्ट में हो या फिर नहीं हो, कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें – 100 या 200 नहीं, यह कंपनी ला रही 300W की चार्जिंग टेक्नोलॉजी, पलक झपकते ही आपका फोन हो जाएगा चार्ज



[ad_2]
WhatsApp में कमाल का प्राइवेसी फीचर, बिना ब्लॉक किए इस तरह छिपा सकते हैं अपना DP

100 या 200 नहीं, यह कंपनी ला रही 300W की चार्जिंग टेक्नोलॉजी, पलक झपकते ही आपका फोन हो जाएगा चार्ज Today Tech News

100 या 200 नहीं, यह कंपनी ला रही 300W की चार्जिंग टेक्नोलॉजी, पलक झपकते ही आपका फोन हो जाएगा चार्ज Today Tech News

ढूंढ़ना हो चार्जिंग स्टेशन या कार के लिए पार्किंग, कमाल के हैं Google Maps के ये फीचर्स Today Tech News