Whatsapp Call: देश में ऑनलाइन सुविधाएं बढ़ती जा रही है. इसी के साथ अब लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी काफी तेजी से बढ़ें हैं. हालही में संचार मंत्रालय के अंदर आने वाला दूरसंचार विभाग (DoT) ने लोगों को चेतावनी जारी की है. इसमें लोगों को स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप पर कुछ अंजान नंबरों से आने वाले कॉल को ब्लॉक करने के लिए कहा गया है. दरअसल, आपको बता दें कि इन नंबरों से लोगों को कॉल करके उन्हें धमकी दी जाती है. आइए जानते हैं क्या है मामला.
हो रही धोखाधड़ी
संचार मंत्रालय के अनुसार लोगों को आने वाली इन कॉल्स में DoT के नाम पर कॉल किया जाता है. इसके अलावा कॉल में लोगों के नंबर बंद किए जाने की बात की जाती है. इसके अलावा लोगों को धमकाया जाता है कि उनका नंबर गलत जगहों पर यूज किया जा रहा है. इसके अलावा लोगों को तरह-तरह से धमकाने के प्रयास किया जाता है. इसके बाद लोगों से कहा जाता है कि अगर वह बचना चाहते हैं तो उन्हें कुछ रूपये देने होंगे जिसके बाद मामला रफादफा हो जाएगा.
इन नंबरों से आने वाले कॉल्स को करें ब्लॉक
आपको बता दें कि मंत्रालय द्वारा चेतावनी दी गई है जिसमें बताया गया है कि विदेशी मूल के मोबाइल नंबरों से व्हाट्सएप पर आने वाली अंजान कॉल को न उठाएं. उदाहरण के तौर पर अगर आपको +92-xxxxxxxxxx, +112, +95 जैसे नंबर से कॉल आता है तो इसे कतई न उठाएं.
ठगी होने पर यहां करें रिपोर्ट
DoT द्वारा लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वहीं अगर किसी से साथ कोई ठगी होती है तो तुरंत संचार साथी पोर्टल पर रिपोर्ट कर सकते हैं. यह वेबसाइट www.sancharsathi.gov.in नाम से है. इसके अलावा आप यहां पर जाकर नो योर मोबाइल कनेक्शन से आपके नाम से चल रहे मोबाइल सिम की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Cyber Fraud: रक्षाबंधन के मौके पर ऐसे मैसेज से रहें सावधान! फीका पड़ सकता है त्यौहार
WhatsApp पर इन नंबरों से आए कॉल तो बिलकुल भी न उठाएं, हो सकता है बड़ा नुकसान