Weather Today : राजस्थान में मानसून एक्टिव, अगले चार दिन होगी जबरदस्त बारिश, अलर्ट जारी


जयपुर: राजस्थान में शुक्रवार से भारी बारिश की ( Rain in Rajasthan) शुरुआत हो गई है। प्रदेश में बरसात का दूसरा दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग की माने तो अगले एक सप्ताह तक भारी से अति भारी बारिश (one week Heavy Rain in Rajasthan) होने की संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी (East Rajasthan) व पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) के अधिकतर इलाकों में अच्छी बारिश की होगी। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (Rain Orange alert) जारी किया है।


राजधानी जयपुर में शुरू हुआ बारिश का सिससिला
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बारिश का सेकंड फेज स्टार्ट हो गया है। इसके साथ अच्छी बात यह है कि लंबे समय से इंतजार कर रहे जयपुरवासियों को भी बीते दिन हुई बारिश से सूकून का अहसास हुआ। वहीं पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। कोटा, दौसा, झुंझुनूं, अलवर, धोलपुर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, बारां, चूरू, जिले में कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश दिगोध कोटा में 160 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के राजगढ़, चूरू में 75 एमएम दर्ज की गई। जबकि मल्सीसर, अंता, झुंझुनूं, नीमराणा, धोलपुर तहसील, सवाईमाधोपुर तहसील, किशनगंज, रूपवास, मलखेड़ा, छबड़ा और राजगढ़ में भारी बारिश दर्ज की गई।

ताबड़तोड़ खोल दिए अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूल, न शिक्षक हैं और न ही किताबें

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि राजस्थान पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके चलते प्रदेश में बारिश के दूसरे दौर की शुरूआत हो चुकी है और रात तक कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। उधर, अगले चार से पांच दिन तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। फिलहाल नार्थ-वेस्ट राजस्थान में अच्छी बारिश हो रही है, जो अगले 24 घंटे के भीतर सभी संभागों पर असर दिखाएगी।

द्रौपदी मुर्मू के जयपुर दौरे के दौरान भाजपा के दो दिग्गज नेता आपस में भिड़े, देखें- पूरा मामला

.


What do you think?

Double Murder in Rohtak: होटल मालिक और पत्नी की हत्या, सोते समय सिर में मारी गई गोली, पुलिस को बेटे पर शक

दिल्ली मेट्रो अपडेट: रविवार को येलो लाइन सेवाएं प्रभावित होंगी, यहां जानिए क्यों