इन 21 जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में आज से शुरू होने वाले बारिश के दौर के तहत कई जिलों में बादल घिर सकते हैं। जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, धौलपुर, भरतपुर, सीकर और झुंझुनूं में बिजली गिरने के साथ बारिश हो सकती है।
धौलपुर रहा सबसे गर्म
प्रदेश में बीते दिन सभी जिलों में तापमान40 डिग्री सेल्सियस को पार था। इस दौरान धौलपुर में तापमान सबसे अधिक 46.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं राजधानी जयपुर की बात करें, तो यहां तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 15 जून के बाद होने वाली बारिश लोगों के खुशनुमा मौसम का अहसास करवाएगी।
.