in

Weather: बिहार में हीटवेव का अलर्ट, तो यूपी में भी बुरा हाल, दिल्ली में बारिश के आसार – India TV Hindi Politics & News

Weather: बिहार में हीटवेव का अलर्ट, तो यूपी में भी बुरा हाल, दिल्ली में बारिश के आसार – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : META AI
प्रतीकात्मक फोटो

देश भर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में शनिवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। वहीं, दिल्ली में आज यानी रविवार को भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके साथ साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस मौसम के औसत तापमान से 4.1 डिग्री अधिक था। इस साल दिल्ली में शुक्रवार का दिन अब तक का सबसे गर्म दिन रहा, जिसमें अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

उत्तर प्रदेश में मौसम का बदलाव

उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन अभी तक प्रदेश में बारिश नहीं हुई है। फिलहाल, अधिकतर जिलों में तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ रही है। राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने 16 मार्च को यूपी के 45 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, 17 मार्च को मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी है।

बिहार में गर्मी का प्रकोप

वहीं, बिहार में मार्च महीने में ही जून जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, खगड़िया में सबसे अधिक 39.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। अन्य जिलों में भी अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच रहा। बिहार में अगले कुछ दिनों में गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला है। मार्च के अंत तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कुछ जगहों पर बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना कम है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ हफ्तों में लू चलने की भी संभावना है।

राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर 

राजस्थान में नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते 24 घंटे में कई स्थानों पर बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

हिमाचल में हिमस्खलन की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश के कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। राज्य में मंगलवार तक बर्फबारी और बारिश की आशंका जताई गई है। चंबा जिले की पांगी घाटी में बर्फबारी ने आदिवासियों की ज़िंदगी को कठिन बना दिया है, जिसके चलते ग्रामीणों को बीमार लोगों को पालकी में ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम?

वहीं, कश्मीर के कई क्षेत्रों में शनिवार को हिमपात हुआ। साथ ही कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश भी हुई। अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों में बर्फबारी हुई, जबकि गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटन स्थलों पर भारी बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है।

ये भी पढ़ें-

इन देशों के नागरिका को अमेरिका में नहीं मिलेगी एंट्री? डोनाल्ड ट्रंप का एक और बड़ा फैसला

हत्यारा पति गिरफ्तार, पत्नी की हत्या कर कुल्हाड़ी से काटा, बैग में खोपड़ी भर दरगाह के पास छोड़ा, धड़ नाले में फेंका

Latest India News



[ad_2]
Weather: बिहार में हीटवेव का अलर्ट, तो यूपी में भी बुरा हाल, दिल्ली में बारिश के आसार – India TV Hindi

CM सैनी बजट में कर सकते हैं बड़ी घोषणा: स्टार्टअप के लिए ले सकेंगे 20 करोड़ का गारंटी मुक्त लोन, पढ़ें रिपोर्ट Chandigarh News Updates

CM सैनी बजट में कर सकते हैं बड़ी घोषणा: स्टार्टअप के लिए ले सकेंगे 20 करोड़ का गारंटी मुक्त लोन, पढ़ें रिपोर्ट Chandigarh News Updates

Russia, Ukraine trade overnight aerial attacks after Putin sets out conditions for ceasefire Today World News

Russia, Ukraine trade overnight aerial attacks after Putin sets out conditions for ceasefire Today World News