in

Watch: ODI सीरीज के लिए लंदन से भारत आए विराट कोहली, चेक शर्ट और काले चश्मे में लगे एकदम हीरो Today Sports News

Watch: ODI सीरीज के लिए लंदन से भारत आए विराट कोहली, चेक शर्ट और काले चश्मे में लगे एकदम हीरो Today Sports News

[ad_1]


विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत आ गए हैं. कोहली मंगलवार को लंदन से मुंबई पहुंचे, जहां एयरपोर्ट से निकलते हुए उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. कोहली को देखकर एयरपोर्ट पर फैंस का जमावड़ा लग गया, सभी उनके फोटो खींचने लगे. ब्राउन चेक शर्ट, काले रंग के चश्मे में वह एकदम हीरो लग रहे थे.

मंगलवार को जब विराट कोहली एयरपोर्ट पहुंचे तो वह बिल्कुल जल्दबाजी में नहीं थे. जब वह अपनी गाड़ी में बैठ चुके थे, तब पेपरजियों में से एक ने उनसे फोटो के लिए रिक्वेस्ट किया. तब कोहली अपनी गाड़ी से उतरकर वापस नीचे आ गए और एक-एक करके 2-3 लोगों के साथ फोटो खिंचवाए.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी. पहला मुकाबला रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. कोहली इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेले थे, जहां 3 में से शुरूआती 2 मैचों में वह ‘डक’ आउट हुए थे. तीसरे मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था.

रांची में विराट कोहली और रोहित शर्मा को देखने को उत्सुक हैं फैंस

विराट कोहली और रोहित शर्मा, दोनों ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे. दोनों टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. पहला वनडे रांची में है, जहां फैंस कोहली-रोहित को देखने के लिए काफी उस्तुक हैं.

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज 2025 का शेड्यूल 

  • पहला वनडे मैच- 30 नवंबर- रांची
  • दूसरा वनडे मैच- 3 दिसंबर- रायपुर
  • तीसरा वनडे मैच- 6 दिसंबर- विशाखापट्टनम.



[ad_2]
Watch: ODI सीरीज के लिए लंदन से भारत आए विराट कोहली, चेक शर्ट और काले चश्मे में लगे एकदम हीरो

आपका बैंक पहले ही एआई का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन आगे जो होगा वो पूरी तरह से नया होगा Business News & Hub

आपका बैंक पहले ही एआई का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन आगे जो होगा वो पूरी तरह से नया होगा Business News & Hub

अनुपमा के सामने खुलेगा उसके समधी पराग के अतीत का राज, रजनी संग था ये रिश्ता Latest Entertainment News

अनुपमा के सामने खुलेगा उसके समधी पराग के अतीत का राज, रजनी संग था ये रिश्ता Latest Entertainment News