in

Watch: ‘मैं घर पर बैठा हूं और…’, लाइव कैमरा पर रोने लगे डेल स्टेन; जानिए क्यों Today Sports News

Watch: ‘मैं घर पर बैठा हूं और…’, लाइव कैमरा पर रोने लगे डेल स्टेन; जानिए क्यों Today Sports News

[ad_1]

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डेल स्टेन अपने समय में दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज थे, उनकी लोकप्रियता भारत में भी बहुत अधिक है. उन्होंने अपनी नेशनल टीम को कई मैच जिताए लेकिन उनके रहते टीम कभी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई. जब तेम्बा बावुमा की कप्तानी में टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीता तो भावुक हो गए. वह लाइव थे और फिर उनके आंसू बहने लगे.

तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. ऑस्ट्रेलिया ने 212 रन बनाए थे लेकिन साउथ अफ्रीका टीम तो 138 पर ढेर हो गई थी, लेकिन दूसरी पारी में टीम ने शानदार वापसी की. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे हासिल कर टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स भी भावुक नजर आए.

रोने लगे डेल स्टेन

स्टार स्पोर्ट्स पर बात कर रहे डेल स्टेन ने जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आप अभी क्या कह सकते हो, ये कहूंगा कि ये अद्भुत है. मैं अपने घर में बैठा हूं, मेरे पास मेरी टीम की कैप है. मैं अपने बेटे को अभी वॉक पर लेकर जाऊंगा, जिंदगी फिर वैसे ही दौड़ेगी.” बस इतना बोलने के बाद स्टेन की आंखों में आंसू आ गए, उन्होंने बस कैमरा पर थम्स अप किया और रोने लगे. उन्होंने पेपर उठाया और अपने आंसू पोछने लगे, वह कुछ बोल नहीं पा रहे थे. इस दौरान उनकी आंखे नम थी.

27 साल बाद ICC ट्रॉफी जीती साउथ अफ्रीका

1998 के बाद साउथ अफ्रीका ने पहला आईसीसी खिताब जीता है, ये उसका दूसरा ही आईसीसी खिताब है. फाइनल के हीरो रहे एडेन मार्क्रम ने दूसरी पारी में शतक (136) जड़ा था, तेम्बा बावुमा ने भी दोनों पारियों (36 और 66) में महत्वपूर्ण रोल अदा किया था.



[ad_2]
Watch: ‘मैं घर पर बैठा हूं और…’, लाइव कैमरा पर रोने लगे डेल स्टेन; जानिए क्यों

मेजर लीग क्रिकेट 2025:  शाहरुख खान की टीम LA नाइटराइडर्स ने बनाया सीजन का सबसे कम स्कोर, टेक्सास सुपरकिंग्स ने 57 रन से हराया Today Sports News

मेजर लीग क्रिकेट 2025: शाहरुख खान की टीम LA नाइटराइडर्स ने बनाया सीजन का सबसे कम स्कोर, टेक्सास सुपरकिंग्स ने 57 रन से हराया Today Sports News

क्या आप भी हैं ज्यादा नमक खाने के शौकीन? इस खतरनाक कैंसर को खुद दे रहे बुलावा Health Updates

क्या आप भी हैं ज्यादा नमक खाने के शौकीन? इस खतरनाक कैंसर को खुद दे रहे बुलावा Health Updates