in

Watch: दिग्वेश राठी पर आग बबूला हुए विराट कोहली, गुस्से में शीशे पर मारी बोतल; वीडियो वायरल Today Sports News

Watch: दिग्वेश राठी पर आग बबूला हुए विराट कोहली, गुस्से में शीशे पर मारी बोतल; वीडियो वायरल Today Sports News
#

[ad_1]

जितेश शर्मा की कप्तानी पारी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई. इसके बाद आरसीबी ने लीग स्टेज का सफर दूसरे नंबर पर रहकर किया. इस मैच में एक मौका ऐसा आया जब कोहली दिग्वेश राठी से इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने शीशे पर बोतल मारकर अपना गुस्सा दिखाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

228 रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली और फिल साल्ट ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. जब साल्ट (30) आउट हुए तब आरसीबी का स्कोर 5.4 ओवरों में 61 रन था. इसके बाद रजत पाटीदार (14), लियाम लिविंगस्टोन (0) के आउट होने से आरसीबी दबाव में आने लगी. विराट 30 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए, तब टीम को जीत के लिए 52 गेंदों में 105 रन चाहिए थे.

विराट कोहली को क्यों आया दिग्वेश पर गुस्सा

लखनऊ के खिलाफ कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल के बीच अच्छी साझेदारी होने लगी थी, लखनऊ बड़े स्कोर के बावजूद हार रही थी. इस बीच दिग्वेश राठी ने नॉन-स्ट्राइक एन्ड पर मौजूद जितेश को ‘मांकड़िग’ के तहत आउट करने की कोशिश की. हालांकि ये रन आउट ही होता है. इसमें नॉन-स्ट्राइकर गेंद डालने से पहले क्रीज से बाहर निकलता है तो गेंदबाज बिना गेंद डाले स्टंप पर मारकर रन आउट की अपील कर सकता है. ऐसा ही दिग्वेश ने किया. 

हालांकि थर्ड अंपायर ने पाया कि गेंदबाज का पैर पॉपिंग क्रीज से आगे निकल चुका है, इसलिए इसे नॉट आउट दिया जबकि लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने इस अपील को वापस ले लिया था. लेकिन जब अंपायर ने गेंदबाज से अपील के बारे में पूछा और दिग्वेश ने कहा कि हां वह अपील कर रहे हैं तो ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने सामने लगे शीशे पर बोतल मार दी. वह इस दौरान कुछ बोलते हुए भी नजर आए.

आरसीबी ने जीता मुकाबला

228 के लक्ष्य को जितेश शर्मा की कप्तानी पारी ने आसान बना दिया, उन्होंने 33 गेंदों में 6 छक्के और 8 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 85 रन बनाए. ये आरसीबी का आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है. अब आरसीबी को क्वालीफ़ायर 1 में पंजाब किंग्स के साथ खेलना है. 29 मई को होने वाले इस मैच में जो टीम जीतेगी वो सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगी जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में पहुँचने के लिए क्वालीफ़ायर 2 जीतना होगा.



[ad_2]
Watch: दिग्वेश राठी पर आग बबूला हुए विराट कोहली, गुस्से में शीशे पर मारी बोतल; वीडियो वायरल

Gurugram News: सड़कों और फुटपाथ से निगम प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण  Latest Haryana News

Gurugram News: सड़कों और फुटपाथ से निगम प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण Latest Haryana News

ITR तय तारीख तक फाइल नहीं करने के क्या होते हैं नुकसान? अभी समझ लें तो फायदे में रहें Business News & Hub

ITR तय तारीख तक फाइल नहीं करने के क्या होते हैं नुकसान? अभी समझ लें तो फायदे में रहें Business News & Hub