in

Watch: इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास, शुभमन गिल एंड टीम ने खूब बहाया पसीना Today Sports News

Watch: इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास, शुभमन गिल एंड टीम ने खूब बहाया पसीना Today Sports News

[ad_1]

Indian Cricketers Practice in England: इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है. पहले ही दिन कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत समेत सभी प्लेयर्स ने जमकर पसीना बहाया. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. टीम इंडिया अभी लंदन में हैं, जहां उन्होंने लॉर्ड्स इंडोर क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया.

#

इंग्लैंड की कंडीशन तेज गेंदबाजों को मदद करती है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह का रोल बहुत महत्वपूर्ण होगा. वह इस दौरे पर 3 टेस्ट खेलेंगे, अब देखना होगा कि क्या वह पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल होते हैं या नहीं. हालांकि अभ्यास में उन्होंने भी खूब मेहनत की और जमकर पसीना बहाया. इससे देखकर लगता है कि वह पहले टेस्ट में खेलने को पूरी तरह से तैयार हैं.

टीम ने लॉर्ड्स इंडोर क्रिकेट ग्राउंड में अभ्यास शुरू किया, क्रिकेट प्रैक्टिस से पहले सभी प्लेयर्स ने फुटबॉल खेला फिर एक्सरसाइज की. बुमराह गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के साथ बातचीत करते हुए दिखे. इस दौरान हेड कोच गौतम गंभीर भी सभी खिलाड़ियों के अभ्यास को देख रहे थे, उनका पहला लक्ष्य होगा कि जल्द से जल्द सभी खिलाड़ी खुद को वहां की कंडीशन में ढाल लें.

इंग्लैंड में टेस्ट जीतना मुश्किल क्यों?

इंग्लैंड की परिस्थिति टेस्ट में हमेशा से भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुश्किल भरी रहती है, इस बार तो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी प्लेयर्स भी टीम में नहीं हैं. भारत ने इससे पहले 19 बार इंग्लैंड का दौरा किया है, जिसमे से सिर्फ 3 बार सीरीज जीती है. आखिरी बार भारत ने 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी. 

इसके बाद से एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में 4 बार टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल चुकी है, लेकिन कभी जीती नहीं है. 3 बार हारी है और 1 बार सीरीज 2-2 से ड्रा रही.


इंग्लैंड के खिलाफ भारत का टेस्ट स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट शेड्यूल

  • 20-24 जून (हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड)
  • 2-6 जुलाई (एजबेस्टन स्टेडियम)
  • 10-14 जुलाई (लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड)
  • 23-27 जुलाई (ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान)
  • 31 जुलाई4 अगस्त (द ओवल)

इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले पांचों टेस्ट मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होंगे.



[ad_2]
Watch: इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास, शुभमन गिल एंड टीम ने खूब बहाया पसीना

72 घंटे में ही निकल गई हेकड़ी: कार का दरवाजा खोल की थी स्टंटबाजी, पुलिस ने पकड़ा तो लगे गिड़गिड़ाने; Video  Latest Haryana News

72 घंटे में ही निकल गई हेकड़ी: कार का दरवाजा खोल की थी स्टंटबाजी, पुलिस ने पकड़ा तो लगे गिड़गिड़ाने; Video Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: पंचधूणी तपस्या के 27वें दिन श्रद्धालुओं ने की परिक्रमा  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: पंचधूणी तपस्या के 27वें दिन श्रद्धालुओं ने की परिक्रमा Latest Haryana News