in

Watch: नकली कस्टमर केयर बनकर यूं लोगों को ठग रहे स्कैमर्स, सरकार ने बताए पहचान के तरीके Today Tech News

Watch: नकली कस्टमर केयर बनकर यूं लोगों को ठग रहे स्कैमर्स, सरकार ने बताए पहचान के तरीके Today Tech News

[ad_1]

साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के बीच सरकार लगातार लोगों को जागरुक कर रही है. इसी कड़ी में अब कॉलर ट्यून पर भी ऐसे संदेश चलाए जा रहे हैं, जिसमें लोगों को साइबर ठगी से बचने के तरीके बताए जा रहे हैं. अब दूरसंचार विभाग ने भी लोगों से फर्जी कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव्स से सावधान रहने की अपील करते हुए उनकी पहचान के तरीके बताए हैं. इसके लिए विभाग ने एक वीडियो भी जारी किया है.

इन बातों का रखें ध्यान

विभाग की तरफ से जारी वीडियो में नकली कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव की पहचान के कई तरीके बताए गए हैं. विभाग की तरफ से जारी वीडियो में कहा गया है कि असली कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव कभी भी OTP, बैंक खाते की डिटेल या कोई संवेदनशील जानकारी नहीं मांगते और न ही वो कोई APK फाइल्स भेजते हैं. अगर कोई कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के नाम पर ऐसी जानकारी या फाइल्स भेज रहा है तो सतर्क रहने की जरूरत है.


इसी तरह असली असली कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव कभी भी ग्राहकों को रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने को नहीं कहेंगे. वो हमेशा सुरक्षित और विश्ववसनीय तरीके से ग्राहकों की मदद करते हैं. ऐसे एग्जीक्यूटिव हमेशा कंपनी के ऑफिशियल चैनल से ही संपर्क करते हैं.

फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी कर रहे स्कैमर्स

दरअसल, पिछले कुछ समय से स्कैमर्स फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगा रहे हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब ऐसे स्कैम में लोगों को अपनी मेहनत की कमाई खोनी पड़ी है. इसलिए हमेशा कंपनी के आधिकारिक कस्टमर केयर से ही संपर्क करें. गूगल पर दिए गए नंबरों पर आंखें बंदकर भरोसा न करें और उन्हें संबंधित कंपनी की वेबसाइट से कन्फर्म कर लें. साथ ही बात करते समय अपनी निजी जानकारी उन्हें न दें और न ही किसी संदिग्ध या अनजान व्यक्ति से आए लिंक पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें-

डेली 60GB से ज्यादा डेटा, OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन, यह कंपनी एक ही प्लान में दे रही इतना सबकुछ



[ad_2]
Watch: नकली कस्टमर केयर बनकर यूं लोगों को ठग रहे स्कैमर्स, सरकार ने बताए पहचान के तरीके

Israeli TV reporter who lost ability to speak clearly, seeks AI’s help to get back on air Today World News

Israeli TV reporter who lost ability to speak clearly, seeks AI’s help to get back on air Today World News

Jio का धमाका, लॉन्च हुआ 5.5G, मिलेगी 1Gbps की सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड – India TV Hindi Today Tech News

Jio का धमाका, लॉन्च हुआ 5.5G, मिलेगी 1Gbps की सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड – India TV Hindi Today Tech News