in

Watch: कीरोन पोलार्ड ने राशिद खान की 5 गेंदों पर जड़े 5 लगातार छक्के, अब मुंबई इंडियंस में होगी वापसी! Today Sports News


Kieron Pollard 5 Sixes To Rashid Khan: आज द हंड्रेड लीग में साउदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में साउदर्न ब्रेव ने ट्रेंट रॉकेट्स को 2 विकेट से हरा दिया. साउदर्न ब्रेव की जीत के हीरो कीरोन पोलार्ड रहे. कीरोन पोलार्ड ने 23 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के जड़े. इस दौरान कीरोन पोलार्ड ने राशिद खान के खिलाफ लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़े. कीरोन पोलार्ड ने पारी की 81वीं, 82वीं, 83वीं, 84वीं और 85वीं गेंद पर लगातार छक्के जड़े. बहरहाल, सोशल मीडिया पर कीरोन पोलार्ड लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.

दरअसल, जब कीरोन पोलार्ड लगातार छक्के उड़ा रहे थे, उस वक्त गेंदबाज राशिद खान और ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाड़ी बेबस और लाचार नजर आ रहे थे. हालांकि, साउदर्न ब्रेव के सामने महज 127 रनों का लक्ष्य था, लेकिन ट्रेंट रॉकेट्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. नतीजन, साउदर्न ब्रेव को 127 रन बनाने के लिए 99 गेंदें खेलनी पड़ी. इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स ने 100 गेंदों पर 8 विकेट पर 126 रनों का स्कोर बनाया. ट्रेंट रॉकेट्स के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बेंटन ने सबसे ज्यादा 17 गेंदों पर 30 रन बनाए. इसके अलावा एडम लिथ, जो रूट, रोवमन पॉवेल और लेविस ग्रेगोरी जैसे बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया.

ट्रेंट रॉकेट्स के 126 रनों के जवाब में साउदर्न ब्रेव ने 1 गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर लिया. साउदर्न ब्रेव के लिए कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 23 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए. लेकिन इस  कैरेबियन बल्लेबाज ने जिस तरह राशिद खान को लगातार 5 छक्के जड़े, वह सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट को क्यों मिलना चाहिए सिल्वर मेडल, सचिन तेंदुलकर ने डिटेल में समझाया

Paris Olympics 2024: गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को मिले 50 हजार डॉलर, नीरज चोपड़ा को नहीं मिली प्राइज मनी; जानें क्यों




Watch: कीरोन पोलार्ड ने राशिद खान की 5 गेंदों पर जड़े 5 लगातार छक्के, अब मुंबई इंडियंस में होगी वापसी!

खेल छोड़ सियासी अखाड़े में उतरेंगी विनेश फोगाट? खेल मंत्री संजय सिंह ने… Latest Haryana News

'PM मोदी खेत में जाकर जारी करेंगे उन्नत बीजों की किस्में', कृषि मंत्री शिवराज का बड़ा ऐलान Politics & News

'PM मोदी खेत में जाकर जारी करेंगे उन्नत बीजों की किस्में', कृषि मंत्री शिवराज का बड़ा ऐलान Politics & News