in

Vodafone Idea यूजर्स को 12 घंटे तक फ्री मिलेगा डेटा, Jio Airtel की बढ़ी टेंशन – India TV Hindi Today Tech News

Vodafone Idea यूजर्स को 12 घंटे तक फ्री मिलेगा डेटा, Jio Airtel की बढ़ी टेंशन – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
वोडाफोन आइडिया ने पेश किया धमाकेदार ऑफर।

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। वीआई की तरफ से अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक ऐसा प्लान पेश किया गया है जिसने जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) की टेंशन बढ़ा दी है। वीआई अपने इंटरनेट डेटा प्रेमी यूजर्स के लिए नया सुपर हीरो प्लान (Vi Super Hero Plan) लेकर आया है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को 12 घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। 

वोडाफोन आइडिया ने यह रिचार्ज प्लान ऐसे समय पर पेश किया है जब BSNL अपने सस्ते प्लान की बदौलत तेजी से ग्राहकों को खींच रहा है। Vi का नया प्लान BSNL की राह पर बड़ा रोड़ा बन सकता है। अगर आप अधिक इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो आपको वीआई का नया सुपर हीरो प्लान बेहद पसंद आने वाला है। 

Vodafone Idea ने कराई मौज

आपको बता दें कि वोडाफोन आइडिया के पास अपने ग्राहकों के लिए पहले से ही ऐसा प्लान मौजूद है जिसमें ग्राहकों को रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। लेकिन अब नए प्लान में आपको रात 12 बजे से लेकर सुबह 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का फायदा दिया जाएगा। मतलब वीआई यूजर्स अब रात 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक जितना मर्जी हो उतना डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। 

वोडाफोन आइडिया की तरफ से दिए जा रहे 12 घंटे तक अनलिमिटेड डेटा ऑफर के लिए कोई अलग से प्लान नहीं है। यह ऑफर उन सभी प्लान्स में आटोमैटिकली ऐप्लिकेबल हो जाएगा जिसमें 2GB प्रतिदिन या फिर इससे अधिक डेटा मिलता है।  बता दें कि 2GB या फिर इससे अधिक डेटा वाले प्लान्स की कीमत 365 रुपये से शुरू होती है। 

वीकेंड रोलओवर की मिलेगी सुविधा

वीआई एक ऐसे प्लान्स की खास बात यह कि ग्राहकों को वीकेंड रोलओवर की भी सुविधा मिलती है। इसका एक बड़ा फायदा यह है कि यूजर्स पूरे सप्ताह बचे हुए डेटा को इस्तेमाल करने के लिए आगे बढ़ा सकते हैं। वीआई का ये प्लान आपको डेटा डिलाइट की सुविधा भी देता है। इसमें आप दो बार वीआई ऐप की मदद से बिना किसी एक्स्ट्रा पेमेंट के 2GB तक डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। 

वोडाफोन आइडिया के 365 रुपये के प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। आप सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप पूरी वैलिडिटी में कुल 56GB डेटा यूज कर पाएंगे। मतलब आप डेली 2GB तक डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। 

यह भी पढ़ें- ट्रेन के ड्राइवर को क्यों दिया जाता है यह लोहे का छल्ला? जानें इंडियन रेलवे की इस टेक्नोलॉजी के बारे में



[ad_2]
Vodafone Idea यूजर्स को 12 घंटे तक फ्री मिलेगा डेटा, Jio Airtel की बढ़ी टेंशन – India TV Hindi

Gukesh vs Ding World Chess Championship 2024 Game 10 LIVE: Match tied at 4.5-4.5 as both look for breakthrough Today Sports News

Gukesh vs Ding World Chess Championship 2024 Game 10 LIVE: Match tied at 4.5-4.5 as both look for breakthrough Today Sports News

“Disappointing” says U.S. in sharp response denying BJP’s ‘anti-Modi agenda’ accusation Today World News

“Disappointing” says U.S. in sharp response denying BJP’s ‘anti-Modi agenda’ accusation Today World News