[ad_1]
वोडाफोन आइडिया
Vodafone Idea ने अपने कम होते यूजर्स को देखते हुए कई नए ऑफर्स यूजर्स के लिए पेश किए हैं, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ अनलिमिटेड डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। कंपनी के पास 18 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स हैं, जो पहले 30 करोड़ से भी ज्यादा हुआ करते थे। वोडाफोन-आइडिया ने भी BSNL की तरह ही 180 दिन वाला प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ भरपूर डेटा ऑफर किया जा रहा है।
180 दिन वाला प्लान
वोडा-आइडिया का यह प्लान 1,749 रुपये की कीमत में आया है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे 180 दिन यानी 6 महीने की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। Vi के इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को इसमें फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलेगा। वोडा के इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB हाई स्पीड डेटा के साथ 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा।
कंपनी अपने इस प्लान में यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें वीकेंड डेटा रोलओवर का भी लाभ मिलेगा। पूरे सप्ताह के बचे डेली डेटा को जोड़कर वीकेंड में दिया जाएगा।
BSNL का प्लान
BSNL अपने यूजर्स को 897 रुपये में 180 दिनों वाला प्लान ऑफर कर रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 90GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। वहीं, Airtel और Jio के पास फिलहाल 180 दिन वाला कोई रिचार्ज प्लान नहीं है।
वॉइस ओनली प्लान
TRAI के नए आदेश की वजह से सभी निजी कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए वॉइस ओनली प्लान उतारे हैं। वोडाफोन-आइडिया का वॉइस ओनली प्लान 470 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा कंपनी के पास 1,849 रुपये वाला प्लान भी है, जिसमें यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है।

यह भी पढ़ें – 256GB वाले Nothing Phone (2a) की कीमत धड़ाम, हजारों रुपये सस्ते में खरीदने का मौका
[ad_2]
Voda के 180 दिन वाले नए प्लान ने बदल दिया गेम, Jio, Airtel, BSNL की बढ़ी टेंशन – India TV Hindi