in

Vivo X200 FE vs OnePlus 13s: कॉम्पैक्ट सेगमेंट में किसमें है कितना दम, जानें किसे खरीदना होगा आ Today Tech News

Vivo X200 FE vs OnePlus 13s: कॉम्पैक्ट सेगमेंट में किसमें है कितना दम, जानें किसे खरीदना होगा आ Today Tech News

[ad_1]

Vivo X200 FE vs OnePlus 13s: भारत में Vivo ने अपने नए कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X200 FE को लॉन्च कर दिया है, जो प्रीमियम डिज़ाइन, दमदार परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है. इस फोन की सीधी टक्कर हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 13s से है. दोनों डिवाइसेज़ एक जैसे प्राइस रेंज में हैं लेकिन फीचर्स में कुछ अहम अंतर इन्हें अलग बनाते हैं.

Vivo X200 FE के फीचर्स

Vivo X200 FE में 6.31 इंच की 1.5K रेजॉल्यूशन वाली LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इसके अलावा यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस देता है जिससे यह ठंडे या गर्म पानी की धार और 30 मिनट तक पानी में डूबने की स्थिति में भी सुरक्षित रहता है.

परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर है जो Immortalis G720 GPU सपोर्ट करता है. यह डिवाइस 16GB तक की LPDDR5X रैम और 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज ऑफर करता है.

इसमें 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें 50MP का Sony IMX991 प्राइमरी सेंसर है जिसमें OIS की सुविधा है. इसके साथ 50MP का 3x टेलीफोटो पेरिस्कोप लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 50MP का ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा मौजूद है. यह फोन Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है और कंपनी ने 4 साल के OS अपडेट और 5 साल की सिक्योरिटी पैच की गारंटी दी है.

OnePlus 13s के फीचर्स

दूसरी ओर, OnePlus 13s भी कई दमदार फीचर्स के साथ सामने आया है. इसमें 1.5K रेजॉल्यूशन वाली LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग और Aqua Touch 2.0 टेक्नोलॉजी दी गई है. यह डिस्प्ले ग्लव मोड को भी सपोर्ट करती है, जिससे ठंड में दस्ताने पहनकर भी इस्तेमाल संभव है.

इस डिवाइस में Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो परफॉर्मेंस के मामले में बेहद तेज और कुशल है. यह UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है, जो डेटा ट्रांसफर को और बेहतर बनाता है. OnePlus 13s में OxygenOS 15 दिया गया है, जो Android 15 पर आधारित है और इसमें किसी प्रकार का ब्लोटवेयर नहीं है. यह डिवाइस “Plus Key” नाम की एक नई कस्टमाइज़ेबल बटन के साथ आता है जिससे यूज़र फ्लैशलाइट ऑन करने से लेकर कैमरा ओपन करने तक कई काम एक क्लिक में कर सकते हैं.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो OnePlus 13s में 50MP का Sony LYT-700 प्राइमरी सेंसर और 50MP का 2x टेलीफोटो लेंस दिया गया है जिसमें OIS और EIS दोनों तकनीकें हैं. फ्रंट कैमरा 32MP का है और EIS सपोर्ट करता है. इसमें OnePlus AI फीचर्स भी हैं जैसे AI Detail Boost, AI Unblur, AI VoiceScribe और AI Translation जो यूज़र एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं. इसके अलावा यह Google Gemini और Circle to Search जैसे AI टूल्स को भी सपोर्ट करता है. डिवाइस में 5,850mAh की बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है.

कीमत

कीमत की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 54,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं. जबकि 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है.

किसे खरीदना फायदेमंद

अब सवाल यह उठता है कि 55,000 रुपये की रेंज में कौन-सा फोन लेना ज्यादा समझदारी भरा फैसला होगा? अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जो कैमरे के मामले में ज्यादा ऑप्शन दे जैसे कि टेलीफोटो लेंस के साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा तो Vivo X200 FE आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.

वहीं अगर आपकी प्राथमिकता है लेटेस्ट प्रोसेसर, फास्ट स्टोरेज और एक क्लीन, विज्ञापन-मुक्त यूजर इंटरफेस, तो OnePlus 13s अधिक व्यावहारिक और आधुनिक अनुभव देगा. आखिरकार, दोनों फोन अपनी-अपनी जगह बेहतरीन हैं और चुनाव पूरी तरह यूज़र की ज़रूरतों और पसंद पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें:

AI स्कैम का नया रूप: आपकी आवाज़ बनाकर ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी, ऐसे करें Deepfake कॉल की पहचान और बचाव

[ad_2]
Vivo X200 FE vs OnePlus 13s: कॉम्पैक्ट सेगमेंट में किसमें है कितना दम, जानें किसे खरीदना होगा आ

Infosys Foundation launches livelihood programme to make half a million youths industry ready by 2030 Business News & Hub

Infosys Foundation launches livelihood programme to make half a million youths industry ready by 2030 Business News & Hub

सौरव गांगुली का नाम लेकर जीत गया इंग्लैंड! बेन स्टोक्स ने मैच के बाद किया बड़ा खुलासा Today Sports News

सौरव गांगुली का नाम लेकर जीत गया इंग्लैंड! बेन स्टोक्स ने मैच के बाद किया बड़ा खुलासा Today Sports News