in

Vivo और iQOO ला रहे 7300mAh बैटरी वाले तगड़े 5G स्मार्टफोन, अप्रैल में होंगे लॉन्च – India TV Hindi Today Tech News

Vivo और iQOO ला रहे 7300mAh बैटरी वाले तगड़े 5G स्मार्टफोन, अप्रैल में होंगे लॉन्च – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
आईकू Z10, वीवो T4 5जी

iQOO और Vivo जल्द भारत में 7,300mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं। इन दोनों फोन को अगले महीने यानी अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। आईकू के फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया जा चुका है। साथ ही, कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है। वीवो और आईकू के ये स्मार्टफोन ब्रांड के पहले फोन होंगे जो 7,000mAh या उससे ज्यादा कैपेसिटी वाले बैटरी के साथ आएंगे। इसके अलावा इन दोनों डिवाइसेज के कई फीचर्स भी आधिकारिक तौर पर कंफर्म हो गए हैं।

#

iQOO Z10

आईकू का यह फओन 11 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक हैंडल से इस स्मार्टफोन का एक टीजर जारी किया है, जिसमें फोन के कई डिटेल्स सामने आए हैं। आईकू का यह फोन ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। इस फोन की मोटाई महज 7.89mm होगी और इसमें 7,300mAh की बैटरी दी जाएगी।

iQOO Z10 में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में चार्जिंग के लिए 90W फास्ट चार्जिंग मिल सकता है। यह फोन OLED बेस्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसका रेजलूशन 1.5K मिल सकता है। इस फोन में Android 15 पर बेस्ड OriginOS 5 मिल सकता है।

Vivo T4 5G

वीवो का यह फोन भी अगले महीने यानी अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन को भी 7,300mAh की बैटरी मिल सकती है। इसमें भी 90W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। iQOO Z10 की तरह ही इस फोन में भी Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह फोन 50MP मेन कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है।

वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। साथ ही, फोन में 8GB/12GB रैम और 256GB का स्टोरेज सपोर्ट मिल सकता है।

#

यह भी पढ़ें – 7 अप्रैल से बदल जाएंगे Samsung के पुराने स्मार्टफोन, इन मॉडल में मिलने लगेगा OneUI 7, देखें लिस्ट



[ad_2]
Vivo और iQOO ला रहे 7300mAh बैटरी वाले तगड़े 5G स्मार्टफोन, अप्रैल में होंगे लॉन्च – India TV Hindi

Horse trainer S.S. Shah retires after a 55-year-long career Today Sports News

Horse trainer S.S. Shah retires after a 55-year-long career Today Sports News

सीढ़ियां चढ़ने से क्यों जल्दी कम होता है आपका वजन? जान लीजिए जवाब Health Updates

सीढ़ियां चढ़ने से क्यों जल्दी कम होता है आपका वजन? जान लीजिए जवाब Health Updates