in

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन पर आया बड़ा अपडेट, जानें CAS ने क्या फैसला सुनाया? Today Sports News

[ad_1]

CAS Verdict on Vinesh Phogat Silver Medal: भारतीय पहलवान इंतज़ार कर रही हैं कि CAS उन्हें सिल्वर मेडल दिए जाने की दलील पर क्या फैसला सुनाता है? विनेश का यह इंतज़ार बढ़ गया है, क्योंकि CAS ने फैसले की तारीख बढ़ाकर 11 अगस्त कर दी है. खेलों की मध्यस्थता करने वाले न्यायालय, CAS ने प्रेस रिलीज जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि अब फैसला 11 अगस्त को सुनाया जाएगा, यानी विनेश को अभी 24 घंटे का इंतज़ार और करना होगा.

जारी की गई स्टेटमेंट में बताया गया कि अब विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन मामले पर फैसला 11 अगस्त की शाम को आएगा, लेकिन फैसले से जुड़ी विस्तृत जानकारी 13 अगस्त को जारी की जाने की खबर है. बता दें कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने 50 किलोग्राम कैटेगरी महिला कुश्ती के फाइनल मैच से पूर्व विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया था क्योंकि उनका वजन तय मानक से 100 ग्राम अधिक पाया गया था. विनेश फोगाट और UWW, दोनों पक्षों को वकील चुनने का अवसर दिया गया था.

विनेश ने 7 अगस्त को अपने डिसक्वालीफिकेशन के खिलाफ अपील दायर की थी और वे बीते शुक्रवार चली सुनवाई में खुद मौजूद रहीं. भारतीय पहलवान की ओर से सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे विदुष्पत सिंघानिया ने दलील पेश की थीं, जिसके बाद UWW ने भी अपना पक्ष रखा और बताया गया कि सुनवाई करीब एक घंटे तक चली.

यह फैसला भारतीय समयानुसार 10 अगस्त की रात 9:30 बजे सुनाया जाना था, लेकिन फिलहाल विनेश फोगाट और भारतीय फैंस का इंतज़ार कुछ घंटों के लिए बढ़ गया है. पहले CAS एक अंतरिम फैसला जारी करेगा और उसके बाद औपचारिक तौर पर फैसले का स्टेटमेंट जारी करेगा.

याद दिला दें कि विनेश ने पहले फाइनल मैच खेले जाने की अपील भी की थी, लेकिन उसे ठुकरा दिया गया था. यह सुनवाई इस दलील पर आगे बढ़ी कि विनेश को सिल्वर मेडल दिया जाए. खैर विनेश फोगाट की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान को जगह दी गई थी.

यह भी पढ़ें:

Watch: मां ने अरशद नदीम को बताया बेटा, अब नीरज चोपड़ा का आया रिएक्शन; पाक एथलीट पर दिया चौंकाने वाला बयान

[ad_2]
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन पर आया बड़ा अपडेट, जानें CAS ने क्या फैसला सुनाया?

इस बच्ची ने दी है 1250 करोड़ की फिल्म, अक्षय-अजय भी थे इसके दीवाने Latest Entertainment News

Goyal announces introduction of Diamond Imprest Licence Business News & Hub