in

Vinesh Phogat: विनेश मामले पर फैसला? जानें क्या बोले महावीर सिंह फोगाट, न्यायालय को लेकर कही बड़ी बात Today Sports News


Mahavir Singh Phogat on Vinesh Phogat Hearing: विनेश फोगाट मामले में फैसले की तारीख बढ़ाकर 11 अगस्त कर दी गई है. पहले यह फैसला भारतीय समयानुसार 10 अगस्त की रात 9:30 बजे आने वाला था. खैर अब इस विषय पर विनेश के अंकल महावीर सिंह फोगाट ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि फैसला जरूर विनेश के हक में आएगा और उन्होंने न्यायालय पर पूर्ण भरोसा दिखाया है.

महावीर सिंह फोगाट ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा, “हमें पूरी उम्मीद है कि विनेश के पक्ष में फैसला आएगा. मैं मानता हूं कि 140 करोड़ भारतवासियों को एक बार फिर खुशी मनाने का मौका मिलेगा. मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है और भारत सरकार ने भी बहुत अच्छे वकीलों का प्रबंधन किया है. हम 3-4 दिन से फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन जब भी फैसला आएगा हम जरूर उसकी खुशी मनाएंगे.”

रिटायरमेंट से वापसी के लिए मनाएंगे?

याद दिला दें कि विनेश फोगाट का वजन फाइनल मुकाबले से पूर्व तय मानकों से 100 ग्राम अधिक पाया गया था. इस कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया और ऐसे में नियमों के तहत उन्हें कोई मेडल नहीं मिलने वाला था. ऐसे कठिन समय में भारतीय पहलवान ने X के माध्यम से ट्वीट किया और बताया कि वे अपने कुश्ती करियर को अलविदा कह रही हैं. लेकिन इस विषय पर उनके अंकल महावीर सिंह फोगाट ने कहा था कि वो भारत वापस आने पर विनेश को रिटायरमेंट से वापस आने के लिए मनाएंगे. 

कब आएगा फैसला?

विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 से डिसक्वालीफाई होने के बाद खेलों की मध्यस्थता करने वाले न्यायालय, CAS से अपील की थी कि उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाए. पहले यह फैसला 10 अगस्त की रात 9:30 बजे (भारतीय समयानुसार) सुनाया जाना था. मगर अब फैसले की तारीख बढ़ाकर 11 अगस्त कर दी गई है और अब फैसला 24 घंटे बाद सुनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन पर आया बड़ा अपडेट, जानें CAS ने क्या फैसला सुनाया?


Vinesh Phogat: विनेश मामले पर फैसला? जानें क्या बोले महावीर सिंह फोगाट, न्यायालय को लेकर कही बड़ी बात

Suryakumar Yadav: भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं सूर्यकुमार यादव, लेकिन… Today Sports News

Two Indian-American lawmakers seek U.S. intervention to stop 'coordinated' anti-Hindu attacks in Bangladesh Today World News