in

Vinesh Phogat: कब और कितने बजे होगी विनेश फोगाट मामले पर सुनवाई? भारत के टॉप वकील को मिली है जिम्मेदारी! Today Sports News

[ad_1]

Vinesh Phogat Appeal Silver Medal: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 (Paris Olympics 2024) से डिसक्वालीफाई होने के बाद सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की थी. उन्होंने खेलों की मध्यस्थता करने वाले न्यायालय (CAS) से गुहार लगाई कि उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाए. इस मामले की सुनवाई के लिए अब तक कई बार टाइम दिया जा चुका है, लेकिन अब बताया जा रहा है कि विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग पर सुनवाई 9 अगस्त को होगी. बता दें कि CAS ने विनेश फोगाट की अपील को स्वीकार कर लिया था और भारतीय पहलवान को अपना वकील नियुक्त करने के लिए कहा था.

कौन होगा विनेश का वकील?

जैसे ही CAS ने विनेश फोगाट की अपील को स्वीकार किया, वैसे ही भारत सरकार ने इस मामले में एंट्री मारी थी. भारत सरकार ने विनेश के प्रति पूरा समर्थन जताते हुए उनसे हरीश साल्वे को अपना वकील नियुक्त करने के लिए कहा है. CAS ने विनेश को भारतीय समयानुसार गुरुवार रात 9:30 बजे तक अपना वकील चुनने का समय दिया था. हरीश साल्वे को वकील के तौर पर नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस बीच CAS ने विनेश के मामले की सुनवाई के लिए समय बढ़ाकर 9 अगस्त को दोपहर 1:30 कर दिया है.

विनेश की ओर से हुईं 2 अपील

विनेश फोगाट ने न्यायालय के सामने 2 अपील की थीं. पहली अपील में उन्होंने गुरुवार को होने वाले महिला 50 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती के फाइनल में भाग लेने की मांग की थी, लेकिन उनकी इस मांग को ठुकरा दिया गया था. वहीं दूसरी अपील में उन्होंने इस कैटेगरी में संयुक्त सिल्वर मेडल विनर होने की मांग रखी, जिसे स्वीकार कर लिया गया. अब इस मामले पर सुनवाई 9 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे होगी.

याद दिला दें कि विनेश ने पहले ही राउंड में डिफेंडिंग ओलंपिक चैंपियन, जापान की युई सुसाकी को हराकर सनसनी फैला दी थी. वहीं क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने फाइनल में प्रवेश पाया था. मगर फाइनल मुकाबले से पूर्व उनका वजन तय मानकों से 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके चलते उन्हें पेरिस ओलंपिक्स 2024 से डिसक्वालीफाई किया गया था.

यह भी पढ़ें:

Team India Hockey: 52 साल बाद हॉकी में ये कारनामा, टीम इंडिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बनाया रिकॉर्ड

[ad_2]
Vinesh Phogat: कब और कितने बजे होगी विनेश फोगाट मामले पर सुनवाई? भारत के टॉप वकील को मिली है जिम्मेदारी!

शेयर बाजार से कमाई का चस्का, 5 महीने में एक करोड़ लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन Business News & Hub

demand of air taxi in delhi- India TV Hindi

राजधानी दिल्ली में हवा में चलेगी टैक्सी? लोकसभा सांसद ने उठाई मांग Politics & News