in

VIDEO: PM मोदी के जेद्दा पहुंचते ही सऊदी अरब में गूंजा ‘ऐ वतन…’ गाना – India TV Hindi Today World News

VIDEO: PM मोदी के जेद्दा पहुंचते ही सऊदी अरब में गूंजा ‘ऐ वतन…’ गाना – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : @MEAINDIA
जेद्दा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे पर जेद्दा पहुंचे हैं। वहां उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी के जेद्दा पहुंचते ही सऊदी अरब में ‘ऐ वतन…’ गाना गूंजा। पीएम मोदी के भव्य स्वागत के दौरान ‘ए वतन’ गाना गाया गया। 

पीएम मोदी का विमान जैसे ही सऊदी के एयरस्पेस में पहुंचा तो रॉयल सऊदी एयर फोर्स के F-15 फाइटर जेट्स की ओर से उनको स्पेशल एस्कॉर्ट किया गया। जेद्दा में उनका स्वागत भव्य राजकीय सम्मान के साथ किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली जेद्दा यात्रा है। पीएम मोदी और सऊदी प्रिंस द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री की 2019 की यात्रा के दौरान स्थापित रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। पीएम मोदी ने सऊदी प्रिंस को ‘‘मेरा भाई’’ कहा। भारत और सऊदी अरब मंगलवार को मोदी की जेद्दा यात्रा के दौरान कम से कम छह समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेंगे। 

हज कोटा सहित अन्य मुद्दों पर करेंगे चर्चा 

सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी मंगलवार शाम को सऊदी अरब के प्रिंस एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के साथ अपनी बैठक के दौरान भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए हज कोटा सहित संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। दोनों पक्षों द्वारा अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं वैज्ञानिक अनुसंधान, संस्कृति और उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है। बुधवार को प्रधानमंत्री भारतीय श्रमिकों को रोजगार देने वाली एक फैक्ट्री का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2016 में सऊदी अरब का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला था। पीएम मोदी, सऊदी अरब में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे। सऊदी अरब में 27 लाख भारतीय रहते हैं और वहां काम करते हैं।

#

ये भी पढ़ें-

2 दिन की यात्रा पर सऊदी पहुंचे PM मोदी, बातचीत में ये अहम मुद्दे भी होंगे शामिल

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 10 पर्यटक गंभीर रूप से घायल

#

Latest World News



[ad_2]
VIDEO: PM मोदी के जेद्दा पहुंचते ही सऊदी अरब में गूंजा ‘ऐ वतन…’ गाना – India TV Hindi

#
नींद के लिए अलग बेड, कितना सही, जानें Sleep Divorce फायदेमंद या नुकसानदायक Health Updates

नींद के लिए अलग बेड, कितना सही, जानें Sleep Divorce फायदेमंद या नुकसानदायक Health Updates

Sensex, Nifty rise for 6th day on foreign fund inflows, buying in banking shares Business News & Hub

Sensex, Nifty rise for 6th day on foreign fund inflows, buying in banking shares Business News & Hub