in

VIDEO: NH पर रुकी कार से अचानक उठने लगी आग की लपटें, अंदर बैठे शख्स की झुलस कर मौत – India TV Hindi Politics & News

VIDEO: NH पर रुकी कार से अचानक उठने लगी आग की लपटें, अंदर बैठे शख्स की झुलस कर मौत – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]


आग की लपटों से घिरा कार

ओडिशा के पारादीप में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की कार में ही झुलसकर मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार को पारादीप के विश्वाली पंचायत के पितांबरपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। जानकारी के अनुसार, OD05 AJ-8592 नंबर की एक आई-20 कार चलते-चलते अचानक काफी देर तक सड़क पर खड़ी हो गई, फिर उसमें आग लग गई।

#

कार से आग की लपटें उठीं

घटना के समय कार सड़क पर खड़ी हुई। फिर देखते ही देखते कार से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोगों ने धुआं और आग की लपटों को देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब तक दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, तब तक कार में बैठे व्यक्ति की झुलसकर मौत हो चुकी थी।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

आग की लपटों में कार बुरी तरह जल गया। वहीं, उसमें बैठा शख्स पूरी तरह से झुलसकर मर गया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार में आग तकनीकी खराबी के कारण लगी या फिर कोई साजिश थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि घटना के कारण का पता चल सके। हादसा देख स्थानीय लोग भी खौफ में आ गए।

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें- 

शादीशुदा प्रेमिका को भगाने लहंगा पहन महिला के भेष में आया, इंकार करने पर पेट्रोल छिड़क लगा दी आग; दोनों झुलसे

होली पर कैसा रहेगा मौसम? IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए कहां होगी बारिश और कहां बढ़ेगी गर्मी

#

Latest India News



[ad_2]
VIDEO: NH पर रुकी कार से अचानक उठने लगी आग की लपटें, अंदर बैठे शख्स की झुलस कर मौत – India TV Hindi

#
Ambala News: शार्टपुट में साक्षी और लंबी कूद में नेहा प्रथम Latest Haryana News

Ambala News: शार्टपुट में साक्षी और लंबी कूद में नेहा प्रथम Latest Haryana News

Elon Musk launches appeal to restore  billion Tesla payday Business News & Hub

Elon Musk launches appeal to restore $56 billion Tesla payday Business News & Hub