[ad_1]
रोहतक जिला के गांव मांडोठी निवासी एक योग शिक्षक का शव 53 दिन बाद दादरी जिला के गांव पैंतावास कलां के पास खेत में दबा मिला है। सोमवार को रोहतक से एफएसएल टीम और सीआईए मौके पर पहुंची है और जमीन की खुदाई कर शव बाहर निकाला। मृतक की पहचान 46 वर्षीय जगदीप की के रूप में हुई है।
[ad_2]
VIDEO : 53 दिन से गायब योग शिक्षक की लाश मिलने से फैली सनसनी