[ad_1]
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम की तरफ से वीरवार को ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान एनएच-48 पर चल रहे ओवरलोड डंपरों को चेक करने उपरान्त 4 ओवरलोड डंपरों का चालान आरटीए विभाग द्वारा मौके पर किया गया। टीम ने एक डंपर पर 85 हजार, दूसरे पर 79 हजार, तीसरे पर 1.3 लाख और चौथे पर 37 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। 3 लाख 4 हजार रुपये का चालान करने उपरान्त उन्हें जब्त किया गया है। उपरोक्त सभी डंपरों का चालान उप पुलिस अधीक्षक, गुप्तचर विभा, मुख्यमन्त्री उडनदस्ता की सुपरविजन में आरटीए विभाग द्वारा अम्ल में लाई गई है। दरअसल, लगातार शिकायतें मिल रही थी कि ओवरलोड डंपर हाईवे से गुजरते हैं और वाहनों को काफी तेजी से चलाते हैं। इसके बाद संज्ञान लेते हुए प्रशासन की एक टीम का गठन किया गया। तब जाकर मामले में चार डंपरों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। टीम में निरीक्षक राजेश कुमार, एएसआई कर्मपाल, सचीन मनोज कुमार व अन्य अधिकारी शामिल थे।
[ad_2]
VIDEO : 4 ओवरलोड डंपरों पर लगाया 3 लाख का जुर्माना