[ad_1]
हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर कैंट के पास बनाए स्वागत द्वार का काम पूरा हो गया है। करीब 3.07 करोड़ की लागत से यह स्वागत तैयार बनाया गया है। अब इसमें आखिरी हिस्से का काम बचा है। जिसमें लाइटिंग का काम होना है। इसके बाद इसका उद्घाटन कराया जाएगा। इसका उद्घाटन फरवरी माह में सीएम से कराने की तैयारी है।
वर्ष 2023 में नगर निगम हाउस की बैठक में शहर में तीन प्रवेश द्वार बनाने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए दिल्ली रोड, सिरसा रोड व राजगढ़ रोड का चयन किया गया था। इनमें सबसे पहले दिल्ली रोड पर प्रवेश द्वार के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जून 2024 में प्रदेश के तात्कालिक हेल्थ मिनिस्टर डॉ. कमल गुप्ता ने इसका शिलान्यास किया था।
दिल्ली रोड यह प्रवेश द्वार नेशनल हाईवे पर आर्मी कैंटीन स्टोर के ठीक सामने बनाया गया है। इस द्वार को हिसार स्वागत द्वार का नाम दिया गया। हाईवे को भविष्य में सिक्स लेन करने की संभावना को देखते हुए इस द्वार की चौड़ाई करीब 120 फुट रखी गई है।
ऊंचाई करीब 20 फुट से अधिक है। प्रवेश द्वार में स्टील से अशोक चक्र भी बनाया गया है। जो इस द्वार की खासियत है। दूर से देखने पर यह बेहद शानदार दिखाई देता है। इसकी 24 तिलियां स्टील की प्री फेब्रिकेटिड होगी, जो वजन में काफी हल्की है। रात के समय यह तिलिंया रंग बिरंगी लाइटों से चमकती दिखाई देंगी।
[ad_2]
VIDEO : हिसार स्वागत द्वार तैयार, तीन करोड़ 7 लाख की कीमत से बन कर तैयार हुआ