in

VIDEO : हिसार में 21वीं पशु जनगणना शुक्रवार से शुरू, 31 मार्च तक पूरी करेंगे Latest Haryana News

VIDEO : हिसार में 21वीं पशु जनगणना शुक्रवार से शुरू, 31 मार्च तक पूरी करेंगे  Latest Haryana News

[ad_1]


हिसार में 21वीं पशु जनगणना शुक्रवार से शुरू हो गई। 31 मार्च 2025 तक पशुओं की जनगणना का काम पूरा किया जाएगा। इसके लिए 135 वीएलडीए घर घर जाकर पशुओं की गणना करेंगे। 27 वेटरनरी सर्जन इन वीएलडीए के जनगणना कार्य की समीक्षा व निगरानी करेंगे। पशुओं की गणना मोबाइल एप के जरिए होगी।

जिला स्तर पर पशुओं की जनगणना का कार्य शुक्रवार को शुरु हुआ। पशु पालन विभाग के उप निदेशक डॉ. सुभाष जांगड़ा ने बताया कि जिले के 304 गांवों तथा शहरों को मिलाकर कुल 392 ब्लॉक बनाए गए हैं। जिसमें 347 में अभी तक जनगणना शुरू नहीं हो सकी। 44 ब्लाॅक में जनगणना शुरू हो चुकी है। एक ब्लॉक में काम पूरा हो गया है।

उन्होंने बताया कि 21वीं लाइव स्टॉक एप के जरिए जनगणना होगी। जिसमें गाय, भैंस, ऊंट, घोड़ा, गधा, कुत्ता, हैचरी, भेड़, बकरी की गणना की जाएगी। जनगणना का काम वीएलडीए अपने सामान्य काम के बाद करेंगे। पशुओं की गणना के साथ उनकी प्रजाति, नस्ल की गणना भी होगी। गोशाला की गाय , घर की पालतू गाय, सड़क पर घूमने वाली बेसहारा गाय की गणना अलग अलग कॉलम में की जाएगी।

उप निदेशक डॉ. सुभाष जांगड़ा ने बताया कि जब वीएलडीए अपनी गणना पूरी करेगा तो सुपरवाइजर के तौर पर काम करने वाला वेटरनरी सर्जन उसका निरीक्षण करेगा। कम से कम 25 प्रतिशत काम का निरीक्षण करेगा। जिसके बाद वह अपनी रिपोर्ट देगा। जिसमें काम से संतुष्ट होने पर उसे स्वीकृत या असंतुष्ट होने पर अस्वीकृत कर सकता है। रिपोर्ट अस्वीकृत होने पर वीएलडीए दोबारा से गणना करेगा।

[ad_2]
VIDEO : हिसार में 21वीं पशु जनगणना शुक्रवार से शुरू, 31 मार्च तक पूरी करेंगे

नहीं देखी होगी ऐसी कलाकारी: 1650 किमी. से आकर चंडीगढ़ को बनाया ठिकाना, हथौड़े से ऐसा हथौड़ा चलाते हैं कि शीशे पर ऊभर आता है चेहरा Chandigarh News Updates

नहीं देखी होगी ऐसी कलाकारी: 1650 किमी. से आकर चंडीगढ़ को बनाया ठिकाना, हथौड़े से ऐसा हथौड़ा चलाते हैं कि शीशे पर ऊभर आता है चेहरा Chandigarh News Updates

ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल-11:  अश्विन की जगह खेल सकते हैं सुंदर; प्रसिद्ध या आकाश बन सकते हैं तीसरे पेसर Today Sports News

ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल-11: अश्विन की जगह खेल सकते हैं सुंदर; प्रसिद्ध या आकाश बन सकते हैं तीसरे पेसर Today Sports News