[ad_1]

लंबे इंतजार के बाद आखिर शहरवासियों को सिटी बस सेवा मिलने जा रही है। गणतंत्र दिवस पर मंत्री गौरव गौतम हिसार को सिटी बस सेवा का तोहफा देंगे। मंत्री के उद्घाटन से पहले शनिवार को बसों का रूट पर ट्रायल लिया गया। ट्रायल रन पूरी तरह सफल रहा।
इससे पहले शुक्रवार शाम को बस स्टैंड से मुकलान के लिए ई सिटी बस का ट्रायल लिया गया। बस में रोडवेज महाप्रबंधक डॉ. मंगलसैन, डीआई प्रेम सागर, इंस्पेक्टर भागीरथ, बिल्डिंग क्लर्क सहित रोडवेज के अधिकारी रवाना हुए। अधिकारियों ने बताया कि बस ने तय समय में दूरी पूरी की। हिसार डिपो को पांच बसें मिली है। इनमें से तीन बसें मुकलान तो दो बसें डाबड़ा के लिए चलाई जाएगी। रोडवेज की ओर से बसों के चलने का समय फाइनल किया जा चुका है। हर आधा घंटे बाद शहरवासियों को ई सिटी बस की सुविधा मिलेगी।
बस स्टैंड से सुबह 6 बजे, सुबह 6:30 बजे, सुबह 7:10, सुबह 7:40, सुबह 8:20, सुबह 8:50, सुबह 9:30, सुबह 10 बजे, सुबह 10:40 बजे, सुबह 11:10 बजे, सुबह 11:50 बजे, दाेपहर 12:20 बजे, दोपहर 1 बजे, दोपहर 1:30 बजे, दोपहर 2 बजे, दोपहर 2:30 बजे, दोपहर 3:10 बजे, दोपहर 3:40 बजे, शाम 4:30 बजे, 4:50 बजे, 5:40 बजे, शाम 6 बजे, शाम 6:50 बजे, शाम 7:10 बजे, रात 8 बजे, रात 8:20 बजे
हिसार से मुकलान के लिए बस चलने का समय
बस स्टैंड से सुबह 7 बजे, सुबह 7:30 बजे, सुबह 8:20 बजे, सुबह 8:50 बजे, सुबह 9:40 बजे, सुबह 10:10 बजे, सुबह 11 बजे, सुबह 11:30 बजे, दाेपहर 12:20 बजे, दोपहर 12:50 बजे, दोपहर 1:40 बजे, दोपहर 2:10 बजे, दोपहर 3 बजे, दोपहर 3:30 बजे, शाम 4:20 बजे, शाम 4:50 बजे
[ad_2]
VIDEO : हिसार में सिटी बस में मेट्रो की तरह होगी उद्घोषणा, ट्रायल सफल