in

VIDEO : हिसार में रातों रात कंकरीट से सड़क बना गए पीडब्ल्यूडी कर्मी Latest Haryana News

VIDEO : हिसार में रातों रात कंकरीट से सड़क बना गए पीडब्ल्यूडी कर्मी  Latest Haryana News

[ad_1]

#


पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने रातों रात सर्विस रोड का निर्माण कर दिया। स्थानीय लोगों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस बारे में अधिकारियों को शिकायत भेजी है। इस सड़क के बारे में पूरा ब्योरा मांगा है। लोगों ने कहा कि दो दिन पहले इस सड़क को इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनाने की तैयारी थी। इसके लिए सड़क पर रेत डाल दिया गया था। जब काम को रुकवाया तो रातों रात कंकरीट की सड़क बनाकर चले गए।
सामाजिक कार्यकर्ता राजीव शर्मा ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से आरटीआई से जानकारी मांगी है। जिसमें पूछा कि कैंप चौक से सब्जी मंडी की ओर पुल के नीचे सर्विस लेन का निर्माण किस ठेकेदार ने किया है। इसके टेंडर की प्रति दी जाए। इसके ऑर्डर की प्रति दी जाए। इस सड़क के निर्माण में कौन सी सामग्री प्रयोग की जानी थी। किस अधिकारी की निगरानी में यह काम हुआ। सड़क के निर्माण के दौरान कितने सैंपल भरे गए। इससे पहले इस सड़क को कब बनाया गया था। सकड़ पर कुल कितना बजट खर्च किया गया। इससे पहले इस सड़क के निर्माण सामग्री के कभी सैंपल लिए गए हों तो उनकी रिपोर्ट भी दी जाए। इस सड़क के निर्माण के बाद इसकी कितनी गारंटी है इसका ब्योरा दिया जाए।

[ad_2]
VIDEO : हिसार में रातों रात कंकरीट से सड़क बना गए पीडब्ल्यूडी कर्मी

Rohtak News: डंपर ने मारी थी चेयरमैन की गाड़ी को टक्कर  Latest Haryana News

Rohtak News: डंपर ने मारी थी चेयरमैन की गाड़ी को टक्कर Latest Haryana News

संगठन को बनाना होगा मजबूत : निबाडिया Latest Haryana News

संगठन को बनाना होगा मजबूत : निबाडिया Latest Haryana News