[ad_1]

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सुप्रीम कोर्ट के वकील सिद्धार्थ यादव ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन आज समय व देश की जरूरत हैं। वर्तमान परिदृश्य को देखें तो इस समय हमारा देश हर वर्ष चुनावी मोड में ही रहता हैं। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी वन नेशन वन इलेक्शन की कमेटी ने जो रिपोर्ट दी हैं वो हर बुद्धिजीवी व्यक्ति को पढ़नी चाहिए व उस पर व्यापक चर्चा भी करनी चाहिए।
बार एसोसिएशन हिसार व इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक पॉलिसी रिसर्च एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को वन नेशन-वन इलेक्शन विषय पर परिचर्चा का आयोजन एसोसिएशन के कांफ्रेंस हॉल में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थ यादव बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रह रहे थे।
उन्होंने कहा की वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर आज देश के बुद्धिजीवी वर्ग में एक विमर्श खड़ा हो रहा हैं। इसी के तहत देशभर में इस विषय पर चर्चा के लिए कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी वन नेशन वन इलेक्शन की कमेटी की रिपोर्ट हर बुद्धिजीवी व्यक्ति को पढ़नी चाहिए।
उस पर व्यापक चर्चा भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर एक तथाकथित बुद्धिजीवी वर्ग आमजन मानस में तरह तरह की भ्रांतियां भी फैलाने का प्रयास करने में लगा है। उनको ये समझना चाहिए की ये किसी पार्टी विशेष के फायदे के लिए नहीं हैं बल्कि देश के विकास के लिए बहुत जरूरी कदम हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 2-3 चुनाव वन नेशन वन इलेक्शन की तर्ज पर ही हुए थे लेकिन बाद में उस समय की सत्ताधारी पार्टी ने इस ढांचे को बिगाड़ दिया।
कमेटी ने जो रिपोर्ट दी हैं उसमें हर विषय को लेकर स्पष्टता दी गई हैं। इसलिए आज इस विषय में व्यापक चर्चा होते हुए जल्द से जल्द सरकार देश में वन नेशन वन इलेक्शन को लागू करें।
आईपीपीआरएसडी के महासचिव संदीप आजाद ने कहा कि अधिवक्ताओं को देश का सबसे अधिक बुद्धिजीवी वर्ग माना जाता हैं वो इस प्रकार के विमर्श देशभर में खड़ा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। आजाद ने कहा कि अगर देश में वन नेशन वन इलेक्शन लागू होता हैं तो इससे देश का ना जाने कितना समय और संसाधन बचेंगे। देश के विकास की गति और ज्यादा बढ़ेगी व राजनीतिक व्यवस्था में भी सुधार होगा।
[ad_2]
VIDEO : हिसार में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थ यादव बोले, वन नेशन वन इलेक्शन समय व देश की जरूरत