[ad_1]
भवन निर्माण मजदूर यूनियन अपनी मांगाें को लेकर 25 फरवरी को हड़ताल करेगी। यूनियन के पदाधिकारी मनोज सोनी ने कहा कि जिले भर के भवन निर्माण मजदूर काम बंद कर हड़ताल करेंगे। मजदूराें की सुनवाई नहीं की जा रही। मजदूरों के हक के पैसे भी नहीं दिए जा रहे।
मनोज सोनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुछ भवन मालिक मजदूरों के हक के रुपये नहीं दे रहे। यूनियन में लगातार इस तरह के मामले आ रहे हैं। श्रम विभाग के अधिकारी भी मजदूरों की सुनवाई नहीं करता। 10 हजार से 1 लाख रुपये तक की मजदूरी अटकी हुई है। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये श्रम विभाग मजदूरों के पैसे से सैस काटता है। जिसके मजदूरों की भलाई के लिए खर्च करने की बजाए बैंकों में डाला हुआ है। मजदूरों के लिए धूप- बारिश, गर्मी-सर्दी से बचने के लिए लेबर शेड तक नहीं है। चौक चौराहों पर मजदूरों के लिए शौचालय, पीने के पानी की सुविधा भी नहीं है। हिसार जिले में करीब एक लाख पंजीकृत मजदूर होने के बाद भी उनके लिए किसी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही। इन मांगों को लेकर 25 फरवरी को काम छोड़ो हड़ताल करेंगे। प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचेंगे।
[ad_2]
VIDEO : हिसार में भवन निर्माण मजदूर 25 को बंद करेंगे काम


