[ad_1]
हिसार ऑटो मार्केट में अपनी गाड़ी को ऑटो पार्ट लेने एक एक व्यक्ति को कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। टक्कर लगने से घायल बोनट पर गिरे रोहताश को चालक उसी हालत में 200 मीटर दूर तक ले गया। फिर कट मारकर उसे साइड में गिराकर फरार हो गया। इसकी वीडियो फुटेज भी वायरल हो रही है। सिटी थाना पुलिस ने इस संबंध में मॉडल टाउन निवासी कार चालक प्रदीप के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गांव कुलेरी निवासी सतबीर सिंह ने पुलिस को बयान देकर कहा कि वह 2 अप्रैल को शाम करीब 4 बजे अपने बेटे अनिल कुमार के साथ ऑटो मार्केट में गाड़ी के पार्ट लेने गया था। हम दुकान नंबर 64 के सामने जा रहे थे। उसी समय एक चालक लापरवाही से कार चलाता हुआ आया और मेरे को टक्कर मारी। जिससे मैं बोनट पर जा गिरा। चालक करीब 200 मीटर तक कार को मेरे को आगे गिरे हुए को तेज स्पीड में दौड़ाता रहा। कुछ दूर जाकर चालक ने अपनी कार से कट मारा और जिसके बाद मुझे नीचे गिरा कर भाग गया। मेरे बेटे ने मेरे को उठाया। हम दोनों ने उस कार चालक को पहचान लिया। कार को मॉडल टाउन का प्रदीप चला रहा था। मेरे बेटे ने मुझे ईलाज के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया। सिटी थाना पुलिस ने इस संबंध में नामजद चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
[ad_2]
VIDEO : हिसार में पहले कार से टक्कर मारी फिर बोनट पर गिरे व्यक्ति को 200 मीटर तक ले गया