[ad_1]
श्री प्रयागगिरी शिवालय ट्रस्ट व पीजीएसडी शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में पहली बार शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन 7 से 15 अप्रैल तक श्री प्रयागगिरी शिवालय ट्रस्ट मंदिर में आयोजित होगा, जिसमें महामंडलेश्वर साध्वी करूणागिरी शिव महापुराण की कथा करेंगी।
भव्य कलश यात्रा से होगा शुभारंभ
शिव महापुराण कथा के शुभारंभ से पहले 7 अप्रैल को प्रातः 8:30 बजे श्री प्रयागगिरी शिवालय मंदिर, पड़ाव चौक से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।
भगवान शिव की महिमा का होगा गुणगान
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्रस्ट व पीजीएसडी शिक्षण संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि भगवान शिव को महादेव, भोलेनाथ और आशुतोष कहा जाता है, क्योंकि वे अपने भक्तों की श्रद्धा से तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि श्री प्रयागगिरी शिवालय हिसार का सबसे प्राचीन मंदिर है, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
मंदिर और शिक्षण संस्थान का हो रहा विकास
बजरंग गर्ग ने यह भी बताया कि मंदिर परिसर और पीजीएसडी स्कूल का सुंदरीकरण किया जा रहा है। स्कूल को मॉडर्न सुविधाओं से लैस किया गया है, जिसमें स्मार्ट एलईडी, कंप्यूटर कक्ष और लिफ्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इस स्कूल ने हरियाणा विद्यालय बोर्ड के परिणामों में हमेशा अव्वल स्थान प्राप्त किया है और कई छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीते हैं।
इस अवसर पर सचिव सुरेंद्र सिंगला, महासचिव ओमप्रकाश असीजा, संयोजक जगत नारायण, मुख्याध्यापक सत्येंद्र गोयल, निरंजन गोयल और गुलाब सिंह राणा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
[ad_2]
VIDEO : हिसार में पहली बार होगी शिव महापुराण कथा, 7 अप्रैल को निकलेगी भव्य कलश यात्रा