[ad_1]
प्रताप नगर में ढाई महीने से अधूरी पड़ी सड़क निर्माण परियोजना को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए नागरिकों ने नगर निगम प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि क्षेत्र में तीन गलियों का निर्माण प्रस्तावित था, जिनमें से सिर्फ एक गली का निर्माण 50 दिन पहले हुआ है। बाकी दो गलियों की सड़कें उखाड़ दी गईं, लेकिन 75 दिन बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ।
स्थानीय निवासी जय सिंह वर्मा, प्रहलाद आहूजा, संजीव जैन, डॉ. सुमित खरलवा, चिंटू ठकराल, नवीन कुंडलवाल, नीरु सरदाना, शशि आर्य, प्रेम कुकरेजा और कैलाश नागपाल ने बताया कि सड़क निर्माण न होने से लोग आए दिन चोटिल हो रहे हैं। हाल ही में एक बुजुर्ग महिला को पेट में गंभीर चोट लगने की घटना सामने आई।
[ad_2]
VIDEO : हिसार में ढाई माह बाद भी नहीं शुरू हुआ सड़क निर्माण, लोगों ने किया प्रदर्शन