[ad_1]
राजगढ़ रोड पर बनी जेल नंबर दो में कैदियों को कारपेंटर आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वह सजा पूरी होने के बाद जेल से बाहर एक नई जिंदगी की शुरुआत कर सकें। यही नहीं जेल प्रशासन ने कैदियों के बनाए गए सामान को सूरजकुंड मेले में भी स्टॉल लगाई है। इसके अलावा जेल प्रशासन ने भी जेल के बाहर यह सामान प्रदर्शित किया है।
एनजीओ के ट्रेनर सुनील कुमार ने बताया कि नाबार्ड की तरफ से एक एनजीओ के माध्यम से करीब 30 कैदियों को यहां प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत एक बैच पूरा हो चुका है और अब नया बैच शुरू होगा। इसके अलावा सिलाई का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पिछले साल अगस्त में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया था।
[ad_2]
VIDEO : हिसार में जेल नंबर दो में कैदियों को दिया जा रहा कारपेंटर का प्रशिक्षण, जेल प्रशासन ने लगाई स्टॉल