[ad_1]
हिसार में जिला परिषद की बैठक सोमवार को जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विकास कार्याें को विमर्श हुआ। बैठक में पार्षदों ने विकास कार्याें में देरी को लेकर सवाल उठाए। पार्षदों ने कहा कि करीब दो साल पहले जिला परिषद की पहली बैठक में मंजूर किए गए कार्याें को भी आज तक शुरु नहीं किया गया। जिला परिषद की यह बैठक करीब 6 महीने बाद हुई है।
जिला परिषद की बैठक में पार्षदों ने विकास कार्याें में देरी को लेकर सवाल उठाए। चेयरमैन सोनू सिहाग ने कहा कि वर्ष 2024 में लोकसभा तथा उसके बाद विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू थी। बाद में जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी नहीं थे। इस कारण कार्याें में देरी हुई है। अब जल्द से टेंडर लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि जिला परिषद का चुनाव 2023 में हुआ था। करीब दो साल बीत जाने के बाद भी अब तक विकास कार्य नहीं हो पा रहे। विकास कार्याें में देरी को लेकर जिला परिषद सदस्य पहले भी कई बार सवाल उठो चुके हैं।
20 से अधिक जिला पार्षद एकत्र होकर चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास कर चुके हैं। दिसंबर 2024 में जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा ने 11 पार्षदों की सीएम के समक्ष परेड़ कराई थी। जिसमें पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर सहित अन्य मौजूद रहे।
[ad_2]
VIDEO : हिसार में छह महीने बाद हुई जिला परिषद की बैठक, विकास कार्याें में देरी से नाराज पार्षदों ने उठाई मांगें