in

VIDEO : हिसार में चोरी की वारदात सुलझाने में माहिर राजा डॉग फिर चैंपियन बनने के लिए रोजाना तीन घंटे बहा रहा पसीना Latest Haryana News

VIDEO : हिसार में चोरी की वारदात सुलझाने में माहिर राजा डॉग फिर चैंपियन बनने के लिए रोजाना तीन घंटे बहा रहा पसीना  Latest Haryana News

[ad_1]


चोरी की वारदात सुलझाने में माहिर ट्रैकर डॉग राजा इन दिनों इंटर डिविजनल डॉग चैंपियनशिप की तैयारी में जुटा हुआ है। इसके लिए रोजाना बैरक में सुबह-शाम तीन घंटे पसीना बहा रहा है। कभी-कभी अभ्यास के लिए महाबीर स्टेडियम भी ले जाया जाता है।

आरपीएफ में कार्यरत एएसआई मोतीलाल राजा को हर्डल, ट्रैकिंग, कहना मानने और शेल्यूट मारने की तैयारी करवा रहे हैं। सुबह पौने छह बजे राजा उठ जाने के बाद थोड़ी देर वार्मअप करता है। बैरक में इधर-उधर टहलता है। फिर उसे स्पेशल चैंपियनशिप की तैयारी करवाई जाती है।

इंटर डिविजन डॉग चैंपियनशिप अगले माह मार्च महीने में जोधपुर में आयोजित होगी। इस चैंपियनशिप में अजमेर मंडल, बीकनेर मंडल, जोधपुर मंडल और जयपुर मंडल से डॉग पहुंचेंगे। पिछले साल भी इसी चैंपियनशिप में चार मंडल से 12 डॉग पहुंचे थे। इसमें राजा ने स्वर्ण पदक और ट्राॅफी पर कब्जा किया था। इस बार भी राजा के स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद है। 20 फरवरी को राजा तीन साल चार महीने का हो जाएगा।

मार्च महीने में ट्रेनिंग से लौटेगा सिंबा
आरपीएफ के पास दो डॉग है। इसमें एक ट्रैकर राजा है। राजा का काम चोरी की अनसुलझी वारदात को सुलझाना है। इसे पैरों के निशान दिखा दिए जाए तो वह उसे सूंघकर बता देगा कि यह निशान किस व्यक्ति के है। वहीं, एक डॉग स्निफर सिंबा है। इसका काम ट्रेनों में बम, विस्फोटक और बारूद की पहचान करना है। मगर सिबा ट्रेनिंग के लिए दिल्ली दया बस्ती में गया हुआ है। यहां 32 सप्ताह की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अप्रैल में सिंबा हिसार पहुंचेंगा।

फर्स्ट क्लास एसी डिब्बो में सफर
ट्रैकर डॉग राजा को डाइट और मेडिकल के लिए प्रतिमाह सरकार की ओर से 13 हजार रुपये मिलते हैं। खास बात है कि इनका सफर फर्स्ट क्लास एसी डिब्बो में होता है। इनकी सेहत और डाइट का विशेष ध्यान रखा जाता है। समय-समय पर चेकअप कराया जाता है। बेहतरीन चिकित्सा सुविधा दी जाती है। रात के समय में भी निगरानी की जाती है।

पिछले साल भी ट्रैकर राजा चैंपियन बना था। अब राजा मार्च में होने वाली इंटर डिविजनल डॉग चैंपियनशिप की तैयारी में जुटा हुआ है। राजा चोरी की वारदात सुलझाने में माहिर है। – सुनील कुमार, थाना प्रभारी, आरपीएफ, हिसार।

#

[ad_2]
VIDEO : हिसार में चोरी की वारदात सुलझाने में माहिर राजा डॉग फिर चैंपियन बनने के लिए रोजाना तीन घंटे बहा रहा पसीना

Hisar News: आचार संहिता लगने से अटका हाईटेंशन लाइट हटाने का काम  Latest Haryana News

Hisar News: आचार संहिता लगने से अटका हाईटेंशन लाइट हटाने का काम Latest Haryana News

VIDEO : दादरी में बिरहीकलां में पर्यटन स्थल और पक्षी विहार विकसित करने की संभावना तलाशने पहुंची टीम  Latest Haryana News

VIDEO : दादरी में बिरहीकलां में पर्यटन स्थल और पक्षी विहार विकसित करने की संभावना तलाशने पहुंची टीम Latest Haryana News