[ad_1]

हिसार से राजगढ़ रेलवे लाइन पर कैमरी रोड आरओबी-आरयूबी के पास शनिवार सुबह करीब 11 बजे 35 वर्षीय युवक की ट्रेन के नीचे कटने से मौत हो गई। गर्दन का हिस्सा धड़ से पूरी तरह से अलग होकर दूर गिरा। राजकीय रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया।
राजकीय रेलवे पुलिस की एसआई मंजू रानी ने बताया कि 35 वर्षीय अनिल की ट्रेन के नीचे कटने से मौत हो गई है। अनिल फतेहाबाद जिले के गांव गोरखपुर का रहने वाला था। पिछले कुछ साल से इनका परिवार हिसार की न्यू मॉल कॉलोनी में रह रहा था। अनिल दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। अनिल नशे का आदी थी। मृतक की जेब से मिले मोबाइल के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान कर परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने जांच के बाद शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनिल के ट्रेन के नीचे कटने के बाद ट्रेन करीब 20 से 30 मिनट तक वहां पर रूकी रही। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को मौके से हटाया इसके बाद रेल को रवाना किया गया। जांच अधिकारी मंजू रानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक के पिता बलवान के बयान दर्ज किए गए हैं। रेलवे कर्मियों के बयान भी लिए जा रहे हैं।
[ad_2]
VIDEO : हिसार में कैमरी रोड आरओबी-आरयूबी के पास ट्रेन के कटने से युवक की मौत, शव धड़ से दूर जा गिरा