[ad_1]
हिसार में रविवार देर शाम को सेक्टर-14 में कार चला एक युवती ने पहले स्कूटी और फिर एक कार में टक्कर मार दी। कार में सवार पीएलए एरिया की रामदीति को चोट आई और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस संबंध में शहर थाना पुलिस को शिकायत दी गई है।
पीएलए एरिया में रहने संजय आहूजा ने बताया कि वह रविवार शाम को अपनी माता के साथ कार में सवार होकर सेक्टर-14 में रहने वाले एक परिचित से मिलने जा रहा था। जब सेक्टर 14 में एक निजी अस्पताल के सामने पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार में कार आई।
उसने पहले स्कूटी और फिर उसकी गाड़ी में टक्कर मारी। कार एक लड़की चल रही थी। संजय आहूजा का आरोप है कि कार चलने वाली लड़की नशे की हालत में थी। उन्होंने बताया कि लड़की के पिता चिकित्सक हैं। इस बारे में मंगलवार को शहर थाना पुलिस में शिकायत दी है।
[ad_2]
VIDEO : हिसार में कार ने दूसरी कार को मारी टक्कर, बुजुर्ग महिला को आई चोट