[ad_1]

एशिया की सबसे बड़ी ऑटो मार्केट में घुसने के लिए आपको गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ेगा। सीवरेज ओवरफ्लो होने से ऑटाे मार्केट में दो से तीन फीट सीवरेज का पानी दुकानाें के सामने भर गया है। जिससे लोगों को भीषण बदबू व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन के होली त्योहार खत्म होने के बाद शनिवार को जब ऑटाे मार्केट के दुकानदार ऑटाे मार्केट पहुंचे तो उन्हें सीवरेज के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा।
दुकानों के बाहर रखा सामान भी सीवरेज के पानी में डूब गया। ऑटो मार्केट गेट नंबर एक से लेकर जिंदल पार्क तक चारों ओर सीवरेज का पानी दो से तीन फीट तक भरा गया था। जानकारी के अनुसार जिंदल पार्क के पास मेन रोड पर सीवरेज लाइन ओवरफ्लो होने के कारण यह गंदा पानी चारों ओर फैल गया। ऑटो मार्केट ही नहीं हिसार से बरवाला चुंगी की ओर जाने वाले वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा सिटी थाना से जिंदल पार्क की ओर आने वाले वाहन चालकों को भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा।
ऑटाे मार्केट एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य जीसी नारंग ने बताया कि सुबह से ही दुकानदारों का काम धंधा ठप पड़ा है। सीवरेज का पानी भरा होने के कारण ग्राहक अंदर कैसे आएंगे।दुकानों के बाहर रखा सामान भी खराब हो गया है। कुछ दुकानों के अंदर तथा कुछ के बेसमेंट में पानी घुस गया। जनस्वास्थ्य विभाग अभियांत्रिकी विभाग की ओर से अब तक कोई नहीं आया है।

[ad_2]
VIDEO : हिसार में एशिया की सबसे बड़ी ऑटो मार्केट में सीवरेज का गंदा पानी भरा