
[ad_1]
हिसार में एचएयू के गिरी सेंटर में रविवार को एचएसडीसी प्रथम इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता में उमरी और टोहाना के बीच फाइनल मैच खेला गया। उमरी की टीम ने पहले बेटिंग करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 83 रन बनाए। वहीं, लक्ष्य पीछा करने उतरी टोहाना की टीम ने 9 ओवर में 3 विकेट खोकर 84 रन बनाकर ट्राॅफी पर कब्जा कर लिया। प्रथम स्थान पर रही टीम को 11 हजार और द्वितीय स्थान की टीम को 5100 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में एचएसडीसी के डायरेक्टर दारा सिंह पहुंचे। उनके साथ पूर्व डायरेक्टर डॉ. महेंद्र सिंह पायल, मुख्यालय से सूर्य प्रकाश कटारिया रहे।
दो दिवसीय टूर्नामेंट में मैन ऑफ दा मैच और मैन ऑफ दा सीरीज टोहाना टीम के तरसेम कुमार रहे। इन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 135 रन बनाए। इसी प्रकार बेस्ट बॉलर का खिताब टोहाना टीम से सुरेंद्र कुमार को मिला। इस टूर्नामेंट में इन्होंने 11 विकेट लिए। बेस्ट फिल्डर का खिताब पटौदी टीम से बरसीम अकरम रहे। बता दें, कि इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में हिसार के अलावा सिरसा, टोहाना, भिवानी, पटौदी, पंचकुला और उमरी की टीमों ने भाग लिया था।

[ad_2]
VIDEO : हिसार में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में टोहाना की टीम ने जीती ट्रॉफी