[ad_1]


आंगनबाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन ने अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर लघु सचिवालय के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया। यूनियन की जिला प्रधान रोशनी देवी ने धरने की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन 28 मार्च को भी जारी रहेगा।
पोषण ट्रैकर एप को लेकर विरोध
वर्करों ने पोषण ट्रैकर एप को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग की ओर से दिए गए मोबाइल फोन की गुणवत्ता बेहद खराब है। उन्हें 2जी और 3जी रैम वाले फोन दिए गए हैं, जबकि काम 5जी स्पीड वाला लिया जा रहा है, जिससे एप ठीक से काम नहीं करता।
जिला सह सचिव कृष्णा शर्मा ने कहा कि एप में बार-बार वर्जन अपडेट किए जा रहे हैं, जिससे कार्य में बाधा आ रही है। टीएचआर (टेक होम राशन) भरते समय लाभार्थी का ओटीपी मांगा जाता है और हर महीने उसी व्यक्ति की फोटो कैप्चर करने की शर्त लगाई गई है, जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों में कभी बच्चे की मां तो कभी दादी राशन लेने जाती हैं। इस शर्त को हटाने की मांग की गई। इसके अलावा, ओटीपी देने को लेकर लाभार्थियों में साइबर ठगी का डर है, जिससे वे इसे साझा करने में हिचकिचाते हैं।

[ad_2]
VIDEO : हिसार में आंगनबाड़ी वर्कर्स का धरना जारी, पोषण ट्रैकर एप को लेकर जताई आपत्ति