[ad_1]
शहर में 4 ई-सिटी बसें पहुंच गई हैं। दिल्ली से 5 बसें चली थीं लेकिन एक बस हांसी के पास बैटरी खत्म होने से बंद हो गई। कई घंटे तक बैटरी की चार्जिंग नहीं हो सकी। दूसरी ओर बसों का पंजीकरण न होने के कारण रूट पर ट्रायल रन भी नहीं हो सका। रोडवेज महाप्रबंधक मंगल सैन ने बसों का मुआयना किया। वर्कशॉप का निरीक्षण कर व्यवस्था जानी। उन्होंने बताया कि को मुकलान और डाबड़ा रूट पर बसों का ट्रायल रन नहीं हो सका।
[ad_2]
VIDEO : हिसार पहुंची चार ई-बसें, 26 जनवरी को मंत्री गौरव गौतम दिखाएंगे हरी झंडी