[ad_1]

नगर निगम में बुधवार को बजट की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान हाउस ने 365 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया।
बजट की बैठक सुबह 11:30 बजे शुरू हुई। बैठक में सीनियर अकाउंट ऑफिसर अशोक नेहरा ने बताया कि इस वित्त वर्ष में विभिन्न मदों पर करीब 365 करोड़ रुपये खर्च प्रस्तावित है, जबकि विभिन्न मदों से 248 करोड़ रुपये की आय होगी। इस दौरान बजट के संबंध में सुझाव और आपत्तियां भी ली गईं।
प्रॉपर्टी टैक्स के लक्ष्य में नहीं की बढ़ोतरी
बजट में प्रॉपर्टी टैक्स के लक्षण में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। पिछले वित्त वर्ष की तरह इस बार भी प्रॉपर्टी टैक्स से 25 करोड़ रुपये की आय लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा म्युनिसिपल टैक्स से 20 करोड़, स्टांप ड्यूटी से 22 करोड़, म्युनिसिपल प्रॉपर्टी की बिक्री से 54.56 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रखा गया है।
सफाई व्यवस्था पर खर्च किए जाएंगे 26 करोड़ रुपये
मौजूदा वित्त वर्ष में सफाई व्यवस्था पर 26.10 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें से 18.50 करोड़ रुपये घरों से कचरा उठने और उसके निपटान पर खर्च होंगे। वहीं सार्वजनिक शौचालय की सफाई पर एक करोड़ रुपये खर्च का प्रावधान किया गया है।

[ad_2]
VIDEO : हिसार नगर निगम ने 365 करोड़ रुपये का बजट किया पास