[ad_1]
नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को तीसरे दिन आवेदन लिए गए। देर शाम इन आवेदनों की जांच के बाद इनको सील बंद लिफाफे में प्रदेश कार्यसमिति को भेजा जाएगा। अब तक 15 लोगों ने मेयर पद के लिए आवेदन किया है। नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन कृष्ण सिंगला टीटू, हनुमान ऐरन, पूर्व चेयरमैन बीर सिंह ख्यालिया, छत्रपाल सोनी,अश्वनी शर्मा, रवि भूटानी, अशोक गोयल मंगालीवाला, दलजीत पंघाल, पूर्व पार्षद अमित ग्रोवर, अरविंद शर्मा, सतीश भाटिया, गुरप्रीत सिंह, मदन लाहोरिया, मीरा लोट, सुरेश गोयल ने आवेदन किया है।
कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट योगेश सिहाग ने कहा कि कांग्रेस जल्द ही अपने प्रत्याशियों का एलान करेगी। कांग्रेस पार्टी के सिम्बल से चुनाव लड़ने को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी विभाग में बिना रिश्वत दिए काम नहीं होता। छोटे-मोटे काम करवाने के लिए सरकारी दफ्तर व नगर निगम में धक्के खाते रहते है। नगर निगम व नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया हुआ है। आज खुलेआम नगर निगम में प्रोपर्टी आईडी ठीक करवाने के नाम पर पैसे लिए जा रहे है। शहरों में सड़के टूटी पड़ी है। सिवरेज व बरसाती नाले बंद पड़े है और सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है।
कांग्रेस का मेयर बनने पर इन सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा। कांग्रेस की ओर से चुनाव घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा। जिसके लिए कांग्रेस ने काम शुरु कर दिया है। चुनाव घोषणा पत्र तैयार करने के लिए झज्जर विधायक गीता भुक्कल की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी सभी लोगों से सलाह मशविरा करेगी। आमजन से सुझाव लेगी। इसके बाद घोषणा पत्र को फाइनल किया जाएगा।
[ad_2]
VIDEO : हिसार नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस कार्यालय में लिए गए आवेदन, प्रदेश कार्यसमिति को सीलबंद लिफाफे में भेजेंगे