
[ad_1]

हिसार में महाबीर स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य मंत्री गौरव गौतम राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर एनसीसी कैडेट, पुलिस कर्मी परेड़ कर सलामी दी। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । मुख्य अतिथि ने सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले विभिन्न विभागाें के 17 कर्मियों को सम्मानित किया।
प्रदेश के खेल, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, कानून और विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम राष्ट्रीय ध्वज फहराने उपरांत उपस्थिजन को संदेश दिया। उन्होंने सिटी बस सेवा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान 9 टीमें अपनी प्रस्तुति दी। डीएसपी सुमित कुमार परेड की कमांड संभाली। जिसमें जिला पुलिस की 2 प्लाटून, हरियाणा सशस्त्र पुलिस की 1 प्लाटून, हरियाणा गृह रक्षी की 1 प्लाटून, एन.सी.सी. के लड़के व लड़कियो की 3 प्लाटून, स्काउट की 2 प्लाटून और आई टी आई आदमपुर की 1 प्लाटून शामिल रही।
इनको मिला सम्मान…
-बीएंडआर से एसडीई रण सिंह
– यातायात पुलिस से होमगार्ड राजेश
-पुलिस से दीपक , हांसी स्पेशल स्टाफ इंचार्ज एसआई रविकां
-एडीसी ऑफिस से कंप्यूटर आप्रेटर आकाश सेन
-आदमपुर बहुतकनीकी संस्थान से क्लर्क जयदीप
-जहाजपुल राजकीय स्कूल से हिंदी प्रवक्ता विरेंद्र कुमार
– डीईईओ कार्यालय के लेखा अधिकारी जगबीर सिंह
– डीसी कार्यालय के पटवारी संदीप कुमार
-बीडीपीओ कार्यालय से हिसार प्रथम से ग्राम सचिव सुधीर सिंह
-सीएचसी आर्यनगर के सीएचओ रमेश ढाका
-बीआरसी ऑफिस से बीआरपी नीलम
-बीडीपीओ हांसी टू से डाटा इंट्री आप्रेटर रमनदीप कौर
– राजकीय पशु अस्पताल कापड़ो से डॉ. अमित
– गवर्नमेंट पीजी कॉलेज हिसार से मनोज कुमार
– रेडक्रास सोसायटी से लेखाकर राहुल शर्मा
– जिला बाल कल्याण अधिकारी कार्यालय से महिला शिक्षक पूजा टंडन

[ad_2]
VIDEO : हिसार को मिली सिटी बस सेवा की सौगात, मंत्री गौरव गौतम ने फहराया तिरंगा