in

VIDEO : हिसार के हांसी में गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान लोगों ने किया रोड जाम Latest Haryana News

VIDEO : हिसार के हांसी में गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान लोगों ने किया रोड जाम  Latest Haryana News

[ad_1]


हांसी के राजकीय महाविद्यालय और आसपास के क्षेत्र में तीन दिनों से भरे सीवरेज के गंदे पानी से परेशान लोगों और छात्रों ने मंगलवार को बरवाला बाईपास रोड जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब महाविद्यालय के मैदान में मुख्यमंत्री या किसी वीआईपी का हेलिकॉप्टर उतरना होता है, तो प्रशासन तुरंत सफाई करवा देता है, लेकिन आम जनता की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जाता।

लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। जाम की सूचना मिलते ही विभाग के जेई विक्रम मौके पर पहुंचे और बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण डिस्पोजल पंप तीन दिनों से बंद है। इस पर लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि बिजली आपूर्ति बाधित है, तो जनरेटर के माध्यम से सीवरेज की निकासी करवाई जानी चाहिए थी, लेकिन विभाग ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई।

लोगों का आरोप था कि गंदे पानी के कारण पीने के पानी की सप्लाई भी दूषित हो रही है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

सुबह 11:15 बजे शुरू हुए रोड जाम को क्षेत्रवासियों ने करीब एक घंटे तक जारी रखा। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही नई मोटर और नया जनरेटर लगाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया।

गौरतलब है कि जब भी कोई वीआईपी उपमंडल में आता है, तो महाविद्यालय के मैदान में ही हेलिकॉप्टर लैंड होता है और उस समय प्रशासन तुरंत सफाई करवा देता है, लेकिन आम दिनों में लोगों की परेशानियों की अनदेखी की जाती है।

[ad_2]
VIDEO : हिसार के हांसी में गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान लोगों ने किया रोड जाम

Hisar News: सिटी बसों में 1,800 यात्रियों ने किया सफर  Latest Haryana News

Hisar News: सिटी बसों में 1,800 यात्रियों ने किया सफर Latest Haryana News

Rohtak News: शहर को एलिवेटेड रोड की नहीं, पार्किंग की जरूरत, अतिक्रमण हटा व्यवस्था बना सकता है प्रशासन  Latest Haryana News

Rohtak News: शहर को एलिवेटेड रोड की नहीं, पार्किंग की जरूरत, अतिक्रमण हटा व्यवस्था बना सकता है प्रशासन Latest Haryana News