हिसार में लगभग 68 माह के समय और 79.4 करोड़ रुपये की लागत से सूर्य नगर आरओबी व आरयूबी बनकर तैयार हो गया है। 5 बार इसकी डेडलाइन बढ़ानी पड़ी और इसकी लागत में भी करीब 19.74 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी करनी पड़ी।
शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया, जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, पूर्व चेयरमैन रणधीर धीरू ने एडीसी, एसपी, एएसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ आरओबी का मुआयना किया। सुरेंद्र पुनिया ने बताया कि 25 नवंबर को सीएम इस आरओबी-आरयूबी का उदघाटन करेंगे।
VIDEO : हिसार के सूर्य नगर का आरओबी व आरयूबी बनकर तैयार, 25 को सीएम करेंगे उद्घाटन