in

VIDEO : हिसार के देपल, ढंढेरी, उमरा, खरड़ व खोखा के किसान गांवों का जल लेकर खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना Latest Haryana News

VIDEO : हिसार के देपल, ढंढेरी, उमरा, खरड़ व खोखा के किसान गांवों का जल लेकर खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना  Latest Haryana News

[ad_1]


हिसार के किसान खनौरी बॉर्डर पर धरनारत किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के लिए अलग अलग गांवों का जल लेकर खनौरी बॉर्डर रवाना हुए। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को गांवों में 5-5 लीटर गांव सौंपेंगे। जिसे किसान नेता ग्रहण करेंगे । पानी इकट्ठा करने के लिए किसान नेता भारतीय किसान नौजवान यूनियन के कृष्ण मलिक की अगुवाई में देपल, ढंढेरी, उमरा, खरड़ व खोखा में पहुंचे। किसान नेता पांच गाड़ियों में सवार होकर गए।

पानी इकट्ठा करने वालों में मुख्य रूप से रामायण टोल प्लाजा कमेटी के उपप्रधान कैलाश मलिक, शमशेर मलिक सहित अन्य नेता शामिल रहे। भारतीय किसान नौजवान यूनियन के जिला प्रधान दशरथ मलिक ने बताया कि किसान नेताओं द्वारा चार दिन गांवों से पानी इकट्ठा करने का तय हुआ। इसके लिए 4, 6, 8 और 10 फरवरी की तारीखें निर्धारित की गई। उन्होंने बताया कि गांवों से इकट्ठा किया गया पानी खनौरी बॉर्डर पर भेजा जा रहा है। पानी को साफ कर व उबाल कर डल्लेवाल के सेवन के लिए दिया जाएगा। अब वह इसी पानी का प्रयोग करेंगे।

बता दें कि हजारों की संख्या में किसान खनौरी बार्डर पर डटे हुए हैं। यह किसान अपनी मांगाें को लेकर दिल्ली जाना चाहते हैं। हरियाणा सरकार की ओर से इन किसानों को बॉर्डर पर रोका गया है। किसान नेता जगदीश डल्लेवाल यहां आमरण अनशन कर रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से बातचीत का प्रस्ताव दिए जाने पर उन्होंने मेडिकल सहायता ली थी।

[ad_2]
VIDEO : हिसार के देपल, ढंढेरी, उमरा, खरड़ व खोखा के किसान गांवों का जल लेकर खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना

Garena Free Fire Max Redeem Codes: भारत के लिए नए रिडीम कोड्स, Diamonds के साथ मिलेंग – India TV Hindi Today Tech News

Garena Free Fire Max Redeem Codes: भारत के लिए नए रिडीम कोड्स, Diamonds के साथ मिलेंग – India TV Hindi Today Tech News

ट्रेन के डिब्बे में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, RPF ने कराई डिलीवरी – India TV Hindi Politics & News

ट्रेन के डिब्बे में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, RPF ने कराई डिलीवरी – India TV Hindi Politics & News